[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पूर्व पार्षद मरहूम भंवरू खां की याद में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 335 यूनिट रक्तदान हुआ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पूर्व पार्षद मरहूम भंवरू खां की याद में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 335 यूनिट रक्तदान हुआ

पूर्व पार्षद मरहूम भंवरू खां की याद में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 335 यूनिट रक्तदान हुआ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी मरहूम भंवरु खां सलेमखानी की याद में मोहल्ला ईदगाह वार्ड नं. 58 एवं 59 स्थित मदरसा ताआलीमुल कुरआन में सर्वसमाज की ओर से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया तथा पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी मरहूम भंवरु खां सालेमखानी को खिराज-ए-अकीदत एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई। चूरू विधायक हरलाल सहारण ने कहां कि पूर्व पार्षद भंवरू खां ने अपना पुरा जीवन जनसेवा के लिए समर्पित किया है जो हम सब के लिए प्रैरणादायी है।

भाजपा नेता पराक्रम सिंह राठौड़ ने कहां की पूर्व पार्षद मरहूम भंवरू खां सामाजिक सरोकार एवं सामाजिक समरसता के पथ पर चलकर जनकल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले सेवाभावी व्यक्तित्व थे कांग्रेस नेता रियाजत अली खान ने कहां की पूर्व पार्षद मरहूम भंवरू खां आमजन के दुःख एवं सुख में हमेशा तत्पर रहने वाले शानदार व्यक्तित्व थे उन्होंने ने कहां की भंवरू खां का मुख्य उद्देश्य हमेशा जन कल्याण जन उत्थान जन विकास एवं जन समृद्धि रहा है।पूर्व प्रधान प्रतिनिधि विक्रम सिंह कोटवाद ने कहां कि पूर्व पार्षद मरहूम भंवरू खां सेवाभावी व्यक्तित्व के धनी थे उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन जनसेवा के लिए समर्पित किया है ऐसे व्यक्तित्व को हम नमन करते हैं।

कांग्रेस नेता मुस्ताक खान ने कहां की पूर्व पार्षद मरहूम भंवरू खां विकास पुरूष थे उन्होंने जनसेवा के क्षेत्र में जो कार्य किये थे वह सभी अविस्मरणीय है नगर परिषद चूरू में पूर्व उप सभापति के प्रतिनिधि रमजान खान ने कहां कि हमें पूर्व पार्षद मरहूम भंवरू खां के सेवाभावी कार्यों को ध्यान में रखते है आमजन की सेवा के लिए अपना योगदान प्रदान करने का हर सम्भव प्रयास करते रहना चाहिए।अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अहसान गौरी ने कहां की उत्कृष्ट व्यक्तित्व की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन करना अच्छी पहल है डॉ. अहसान गौरी ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।

इस अवसर पर चूरू विधायक हरलाल सहारण, भाजपा नेता पराक्रम सिंह राठौड़, रियाजत अली खान, विक्रम सिंह कोटवाद, मुस्ताक खान, एडीशनल एस.पी एसीबी इस्माईल खान, रमजान अली खान, एडिशनल सीएमएचओ, अख्तर खान, असलम खान दिलावरखानी, मदन गौपाल बालान, विष्णु सोनी, सेवानिवृत्ति थानाधिकारी अनवार खान, अजीज खान, अब्दुल मन्नान मजहर चूरूवी, एडवोकेट सद्दाम हुसैन, आसिफ खान, शोयल खान डीके, समीर खान आमू, शाहरूख खान, तौफीक खान, अनिस खान, बाबु मंञी, सत्तार खोकर, आसिफ पीथिसर, डॉ. जुबेर, डॉ. हुसैन, तनवीर खान, युनुस खान, अल्लादीन खान, सिकंदर खान, शोकत खान, लियाकत खान, फारूक खान, जावेद खान, सोयल खोखर, शहबाज खान, समीर दिलावरखानी, फरमान खान, विक्रम सिंह शेखावत, आसिफ, आसिफ सामदखानी, मनीष कुमावत, मेजर खान, आसीफ हुड्डा, रूस्तम खान, अल्ताफ खान, जे. खान, शाहनवाज खान, अब्दुल्लाह कुरेशी, वसीम चौहान, असलम अन्सारी, अमीर हसन अन्सारी, आवेश खान, फरियाद खान, शोयब खान, सरफराज खान, मोंटी पीथिसर, सोयल कुरैशी, रहमान खान, नदीम खान रघू, शाहिल खान, सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज गणमान्य लोग उपस्थित थे।

विशाल रक्तदान शिविर में राजकीय भरतीया जिला अस्पताल चूरू की ब्लड बैंक टीम, जीवन रेखा अस्पताल की ब्लड बैंक टीम, शेखावाटी ब्लड बैंक की टीम ने अपनी उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान की इस अवसर पर अजीज खान ने कहां की पूर्व पार्षद मरहूम भंवरू खां की याद में इसी तरह सामाजिक सरोकार एवं सामाजिक समरसता के क्षेत्र में कार्य करते रहेंगे तथा उनके पथ पर चलकर जनसेवा के क्षेत्र में अपना योगदान प्रदान करते रहेंगे।अजीज खान सालेमखानी एवं जावेद खान सालेमखानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles