झुंझुनूं में 99 PHC- CHC पर लगेंगे आयुष्मान आरोग्य शिविर:शुरुआत कल से होगी, एक ही जगह मिलेगी कई प्रकार सुविधा
झुंझुनूं में 99 PHC- CHC पर लगेंगे आयुष्मान आरोग्य शिविर:शुरुआत कल से होगी, एक ही जगह मिलेगी कई प्रकार सुविधा
![](https://janmanasshekhawati.com/wp-content/uploads/2024/12/img2024121412092276_1734158374.jpg?v=1734169271)
झुंझुनूं : प्रदेश के हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रविवार से प्रदेश के सभी जिलाें की क्रियाशील पीएचसी और सीएचसी पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर लगाए जाएंगे।
शिविर में शुगर, बीपी, कैंसर, टीबी, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, 30 वर्ष या अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के रक्त, आंखों की जांच, मोतियाबिंद की पहचान और ऑपरेशन व चश्मों के वितरण, निक्षय पोषण योजना में वंचित मरीजों के बैंक खाते को पोर्टल पर अपडेट करने, कुपोषित, कुष्ठ रोगी की पहचान आदि सेवाएं मुहैया कराई जाएगी। इसकी शुरुआत कल से होगी।
झुंझनूं जिले की क्रियाशील 99 पीएचसी- सीएचसी पर शिविर लगेंगे। इसके बाद पंचायत समिति मुख्यालयों पर फॉलोअप शिविर लगेंगे। शिविर 31 जनवरी 2025 तक चलेंगे। शिविर का उद्देश्य प्रदेश के हर व्यक्ति को सर्वोत्तम, सुलभ एवं गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना है। शिविर कार्यक्रम को लेकर निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, राजस्थान, जयपुर ने 5 दिसंबर, 2024 को जारी परिपत्र में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए हैं।
शिविर सप्ताह में तीन बार मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को लगेंगे। सोमवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को आयोजन नहीं होगा। प्रत्येक ब्लॉक में हर दिन एक शिविर लगाना अनिवार्य होगा। वही जिले में कई सीएचसी-पीएचसी ऐसी है, जिसमें एक दिन में दो शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर स्थल पर 108 एम्बुलेंस, पानी, बिजली की व्यवस्था रहेगी। पंचायत समिति स्तर पर ई-मित्र केंद्र खुला रहेगा। शिविर में जिला अस्पताल स्तर की दवाइयां उपलब्ध होगी। रोगों की जांच के उपकरण लगाए जाएंगे। शिविर का समय सुबह 9 बजे से शाम बजे तक तथा इसके बाद भी रोगी आते हैं तो शिविर सेवा जारी रहेगी।
99 पीएचसी-सीएचसी पर शिविर लगेंगे
झुंझुनूं जिले में 99 पीएचसी-सीएचसी स्थित है। जहां आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिससे शहरवासियों के साथ ब्लॉक के ग्रामीण भी लाभान्वित होंगे। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि प्रथम चरण में जिले के ग्रामीण सीएचसी व पीएचसी पर मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार का शिविर लगाए जाएंगे। जिले में कई सीएचसी और पीएचसी ऐसी जहा एक दिन में दो जगह शिविर लगेंगे। इसी तरह सीएचसी और पीएचसी पर 22 से 28 जनवरी तक फॉलोअप शिविर आयोजित होंगे।