[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने सत्यनारायण यादव:विनोद मीणा उपाध्यक्ष निर्वाचित, कोर्ट कैंपस में समर्थकों ने आतिशबाजी कर खुशियां मनाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने सत्यनारायण यादव:विनोद मीणा उपाध्यक्ष निर्वाचित, कोर्ट कैंपस में समर्थकों ने आतिशबाजी कर खुशियां मनाई

नीमकाथाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने सत्यनारायण यादव:विनोद मीणा उपाध्यक्ष निर्वाचित, कोर्ट कैंपस में समर्थकों ने आतिशबाजी कर खुशियां मनाई

नीमकाथाना : नीमकाथाना में शुक्रवार को जिला अभिभाषक संघ के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। इस बार अध्यक्ष पद पर सत्यनारायण यादव ने 76 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। चुनाव में कुल 264 अधिवक्ताओं में से 245 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

चुनाव प्रक्रिया सुबह 11 बजे शुरू हुई और दोपहर 3 बजे तक चली। मतगणना के बाद विजेताओं के नाम घोषित किए गए। विजयी पदाधिकारियों का समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और कोर्ट कैंपस में पटाखे फोड़कर और नारेबाजी कर खुशी जाहिर की।

ये रहे चुनाव परिणाम

अध्यक्ष पद

  • सत्यनारायण यादव: 76 वोटों से विजयी (रामसिंह गुर्जर को हराया)

उपाध्यक्ष पद

  • विनोद मीणा: 26 वोटों से विजयी (मानसिंह बिजारणियां और निशन कुमार को हराया)

संयुक्त सचिव पद

  • हरिसिंह सैनी: 71 वोटों से विजयी (नीरसिंह मीणा को हराया)

महासचिव पद

  • राजेंद्र कुमार गोठवाल : 55 वोटों से विजयी (विजेंद्र सिंह शेखावत को हराया)

निर्विरोध चुने गए पदाधिकारी

  • सामाजिक सचिव: शारूख खान
  • कोषाध्यक्ष: सुनील नटवाडिया
  • पुस्तकालय सचिव: राजेंद्र कुमार लुनिवाल

चुनाव संचालन में सहायक निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र कुमार अग्रवाल, हर्ष कुमार सैनी और चुनाव समिति के सदस्य नवीन कुमार यादव, राजू सैनी, और राधेश्याम कनवा ने अहम भूमिका निभाई। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने संघ के हितों और अधिवक्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया।

Related Articles