गाड़ी की टक्कर से मौत का मामला:परिजन और प्रशासन के बीच बनी सहमति, धरना समाप्त
गाड़ी की टक्कर से मौत का मामला:परिजन और प्रशासन के बीच बनी सहमति, धरना समाप्त
 
		  नवलगढ़ : नवलगढ़ क्षेत्र के बडवासी-मीलो का बास मार्ग पर बुधवार को गाड़ी की टक्कर से मौत के मामले में चल रहा धरना शुक्रवार शाम समाप्त हो गया। धरने में पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा पहुंचे। उन्होंने पहले परिजनों से बातचीत की और उनकी डिमांड के बारे में पूछा। इसके बाद डॉ. शर्मा ने एसडीएम जयसिंह से वार्ता की। इसके बाद मृतक के बेटे को जिला अस्पताल में वार्ड बॉय की नियुक्ति देने पर सहमति बन गई और मुआवजा सरकारी नियम के अनुसार देने पर सहमति बनी।
सीआई सुगनसिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है। डॉ. शर्मा ने परिवार को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। इस मौके पर एडवोकेट विजेंद्रसिंह दूत, पंचायत समिति सदस्य सुभीता सीगड़, पूर्व पार्षद सुभाष बुनकर, रमेश सेवदा, नरेंद्र कड़वाल, विकेश रॉयल, प्रदीप शर्मा, दुल्लीचंद, मोहरसिंह दूत, गुलाम नबी आजाद, बलदेव सैनी, पार्षद अदनान खत्री, धमेंद्र पारीक आदि मौजूद थे। उधर, विधायक विक्रमसिंह जाखल ने भी परिवार को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
जोखुराम के भाई ने पुलिस को दी रिपोर्ट, हत्या का लगाया आरोप
पुलिस ने मामले में आरोपी सुनील को डिटेन कर लिया है और गाड़ी को जब्त कर लिया है। सीआई सुगनसिंह ने बताया कि आरोपी को डिटेन कर लिया है। परिजनों की ओर से मिली रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, जोखुराम मेघवाल (निवासी सेवदा बस्ती) के भाई गोकुलराम ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। दी गई रिपोर्ट के अनुसार 11 दिसंबर को प्रार्थी के ताऊ यहां विवाह समारोह के दौरान बारात में जाने के इंतजार में शाम 5.15 बजे सड़क किनारे खड़े जोखुराम मेघवाल खड़ा था। सुनील मील (निवासी मीलों का बास) ने अपनी पिकअप को तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए जोखुराम को पीछे से टक्कर मारी। घटना के बाद सुनील ने गाड़ी को वापस मोड़कर जोखुराम को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने इस मामले को हत्या का मामला मानते हुए आरोपी सुनील मील के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
 
								 
															 
								 देश
देश विदेश
विदेश प्रदेश
प्रदेश संपादकीय
संपादकीय वीडियो
वीडियो आर्टिकल
आर्टिकल व्यंजन
व्यंजन स्वास्थ्य
स्वास्थ्य बॉलीवुड
बॉलीवुड G.K
G.K खेल
खेल बिजनेस
बिजनेस गैजेट्स
गैजेट्स पर्यटन
पर्यटन राजनीति
राजनीति मौसम
मौसम ऑटो-वर्ल्ड
ऑटो-वर्ल्ड करियर/शिक्षा
करियर/शिक्षा लाइफस्टाइल
लाइफस्टाइल धर्म/ज्योतिष
धर्म/ज्योतिष सरकारी योजना
सरकारी योजना फेक न्यूज एक्सपोज़
फेक न्यूज एक्सपोज़ मनोरंजन
मनोरंजन क्राइम
क्राइम चुनाव
चुनाव ट्रेंडिंग
ट्रेंडिंग Covid-19
Covid-19








 Total views : 1887856
 Total views : 1887856



