चूरू : जिले में एक नवाचार के तौर पर किए जा रहे आइडियाथॉन अंतर्गत शुक्रवार को जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने इनक्यूबेशन सेंटर का दौरा कर प्रतिभागियों से बातचीत की और प्रतिभागियों से बातचीत कर मूल्यवान अंतर्दृष्टि और प्रोत्साहन प्रदान किया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने स्थानीय विकास को बढ़ावा देने में रचनात्मक सोच और उद्यमशीलता की पहल की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया और प्रतिभागी युवाओं से आग्रह किया कि वे समस्या-समाधान के लिए अभिनव समाधानों के साथ आगे बढ़ें, अपने विचारों को समुदाय के सामने आने वाली वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के साथ संरेखित करें।
उन्होंने कहा कि रचनात्मक रूप से सोचने और उद्यमशीलता से कार्य करने की क्षमता न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि बड़े पैमाने पर भी महत्वपूर्ण बदलाव ला सकती है।
इस दौरान संयुक्त निदेशक (आईटी) नरेश कुमार, प्रभारी इन्क्यूबेटर गुरप्रीत सिंह लबाना, आईस्टार्ट मेंटर मनु विजय, जयपुर से आईस्टार्ट स्कूल टीम मेंटर शुभम गुप्ता और बीकानेर से आईस्टार्ट मेंटर जयवीर सिंह शेखावत शामिल हुए। उनकी सक्रिय भागीदारी और मार्गदर्शन ने आइडियाथॉन में बहुत अधिक मूल्य जोड़ा, प्रतिभागियों को अपने विचारों को परिष्कृत करने और प्रभावशाली समाधान विकसित करने के लिए प्रेरित किया।
इससे पूर्व आइडियाथॉन के प्रतिभागियों हेतु आयोजित कार्यशाला में उन्हें ब्रांड मैनेजमेंट, मार्केटिंग स्ट्रेटजी, प्रोडक्ट प्रोटोटाईप, बिज़नेस मॉडल की जानकारी दी गयी।
उल्लेखनीय है कि आईस्टार्ट नेस्ट चूरू द्वारा आयोजित आइडियाथॉन, राजस्थान सरकार के प्रमुख कार्यक्रम का हिस्सा है जिसका उद्देश्य पूरे राज्य में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देना है। प्रमुख हितधारकों की यात्रा और सक्रिय भागीदारी ने प्रतिभागियों को नवाचार के माध्यम से वास्तविक दुनिया की चुनौतियों से निपटने के लिए और अधिक प्रेरित किया है।
आईस्टार्ट का यह कार्यक्रम चूरू में एक जीवंत स्टार्टअप ईकोसिस्टम को बढ़ावा देने की दिशा में राज्य सरकार और प्रशासन के बढ़ते समर्थन को उजागर करता है, जो इस विश्वास को पुष्ट करता है कि नवाचार प्रगति का एक शक्तिशाली चालक हो सकता है।