[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम में टॉयलेट में धोए झूठे कप:वीडियो आया सामने, अधिकारी बोले मानवीय भूल, करेंगे कारवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़पालीराजस्थानराज्य

प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम में टॉयलेट में धोए झूठे कप:वीडियो आया सामने, अधिकारी बोले मानवीय भूल, करेंगे कारवाई

प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम में टॉयलेट में धोए झूठे कप:वीडियो आया सामने, अधिकारी बोले मानवीय भूल, करेंगे कारवाई

पाली : सरकार का एक साल पूरा होने पर गुरुवार को पाली शहर के बांगड़ कॉलेज में जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री झाबरसिंह खर्रा सहित जिला कलेक्टर ln मंत्री, आईज प्रदीप मोहन शर्मा, एसपी चूनाराम जाट सहित कई उच्चाधिकारियों को चाय पिलाई गई। मेहमान ज्यादा थे। कॉलेज के प्राचार्य रूम के पास बने टॉयलेट में दो कार्मिक कप धोते हुए दिखाई दिए। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसे में सवाल खड़े होते है कि सालों से सरकारी महकमे में काम करने वाले इन कार्मिकों को इतना भी पता नहीं था कि कप कहां धोने चाहिए। उनकी इस हरकत से पाली प्रशासनिक महकमे की साख को भी नुकसान पहुंचा है।

मामले में dso पूजा सक्सेना से बात करना चाही जिससे कि पता लग सके कि ऐसी हरकत करने वाले कार्मिकों के खिलाफ किया एक्शन लिया गया। लेकिन उनका कॉल रिसीव नहीं हुआ। एक अन्य अधिकारी से बात कि तो उन्होंने कहा कि ये मानवीय भूल है। दोषी कार्मिकों के खिलाफ करवाई करेंगे। वही मामले में कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि सारी व्यवस्था प्रशासन की ही थी।

Related Articles