लोयल-मानोता जाटान सड़क टूटने से ग्रामीण हो रहे हैं परेशान, आए दिन हो रहे हादसे
लोयल-मानोता जाटान सड़क टूटने से ग्रामीण हो रहे हैं परेशान, आए दिन हो रहे हादसे

खेतड़ी : लोयल से मानोता जाटान सड़क एकदम टूट चुकी है। ग्रामीणों रणवीर सिंह, बिरजू पंच, सरदारा राम, हेमंत स्वामी, देवेंद्र स्वामी, रामजस जांगिड़, प्रवेश काजला निखिल छाबा, संदीप ढाका, ओमप्रकाश ,विकास ढाका ने बताया कि इस सड़क का निर्माण 10 वर्ष पूर्व हुआ था । परंतु वर्तमान में यह सड़क टूटकर गढ़ों में तब्दील हो चुकी है तथा इसमें पड़े गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है । इस संबंध में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी दो बार शिकायत की तथा इसके अतिरिक्त सार्वजनिक निर्माण विभाग को भी शिकायत की। परंतु सड़क ज्यों की त्यों टूटी हुई है। लगभग चार किलोमीटर टूटी इस सड़क पर लोयल से मानोता जाटान जाने में आधा घंटे से अधिक समय लगता है । इस सड़क का निर्माण कार्य करवाया जाए।