कार पलटने से युवक की मौत
कार पलटने से युवक की मौत

मलसीसर : इलाके में बुधवार रात्रि को शादी समारोह में शामिल होने जा रहे युवक की कार पलटने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार चिड़ावा निवासी तरुण कुमार पुत्र जगदेव झुंझुनूं की ओर जा रहे थे । खारिया स्टैंड के पास सामने से मवेशी आने के कारण कार का संतुलन बिगड़ गया तथा कार पलट गई । जिसमें सवार तरुण की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथी युवक को मामूली चोटे आई। एंबुलेंस 108 की मदद से तरुण को मलसीसर अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।