सादुलपुर : सिद्धमुख पुलिस ने एक युवक को सोशल मीडिया पर हथियार सहित फोटो लगाकर आमजन में भय उत्पन्न करने पर गिरफ्तार किया। एसएचओ रामकरण सिद्ध ने बताया कि संदीप कुमार पुत्र अगड़ीराम जाट निवासी ढाणी बड़ी को इंस्टाग्राम स्टोरी पर हथियार सहित पोस्ट डालने के संबंध में जांच व पूछताछ के लिए तलब किया गया था।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उक्त फोटो में रबड़ का पिस्टल नुमा खिलौना है, जिसको उसने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया था, उसके पास कोई हथियार नहीं है। आरोपी ने आक्रोशित होकर कहा कि उसने तो इंस्टाग्राम पर पोस्ट नहीं डाली है और कौनसा अपराध कर दिया। समझाइश के बाद भी नहीं मानने पर आरोपी को संज्ञेय अपराध की रोकथाम के लिए गिरफ्तार किया गया।