खेतड़ी : नंगली सलेदीसिंह से जसरापुर जाने वाली सड़क के पास कुंभाराम नहर लिफ्ट परियोजना की पाइप लाइन लीकेज होने के कारण प्रतिदिन हजारों लीटर पीने का पानी खेतों में व्यर्थ बह रहा है जिससे वह पानी नहीं तो पीने के काम आ रहा है बल्कि खेतों की फसल को 200 मीटर तक खराब कर रहा है। यही सर्दी का मौसम होने के बाद भी खेतड़ी छेत्र में पानी की भारी किल्लत है। ग्रामीण सतपाल सिंह ने बताया की नंगली सलेदीसिंह से लगभग एक किलोमीटर जसरापुर जाने वाली सड़क के पास मीर सिंह शेखावत के खेत में गुजरने वाली पाइपलाइन लंबे समय से लीकेज हो जाने से प्रतिदिन हजारों लीटर कुंभाराम नहर लिफ्ट परियोजना का पानी मीर सिंह शेखावत के खेत में व्यर्थ बह रहा है जो सड़क पर जगह जगह रोड टूट गई है इसके बारे में तीन बार फोन करके अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। व्यर्थ पीने का पानी मीर सिंह शेखावत के खेत से दूसरे खेत में बहने से 200 मीटर तक जगह-जगह पानी इकट्ठा हो रहा है तथा फसल भी खराब हो रही है। व्यर्थ पानी बहने से जसरापुर- नंगली सालेदीसिंह सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए। इससे पहले खेत में मूंगफली की फसल बोई गई थी अत्यधिक पानी के इकट्ठे होने से मूंगफली की फसल खराब हो गई थी। जीआर मौर्य अधिशासी अभियन्ता कुंभाराम नहर लिफ्ट परियोजना कहा कि पानी लीकेज के बारे में मेरे संज्ञान में है। इस लीकेज को पहले भी ठीक करवाया गया था। लेकिन फिर से पानी लीकेज होने लग गया। जिसकी कार्य योजना बनाकर लीकेज को दुरुस्तीकरण किया जाएगा। इसमें हवा निकालने में तीन-चार ये दिन का समय लगेगा। जिसका कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा।