नीमकाथाना : जिला कलेक्टर शरद मेहरा ने बुधवार को जिला स्तर पर 12 दिसंबर को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रदर्शनी स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर जिले में 12, 13, 14, 15, तथा 17 दिसंबर को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें 12 तारीख को जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन होगा जिसके अंतर्गत राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रमुख विभागों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिसमें संबंधित विभागों की योजनाओं, विकास कार्यों आदि की जानकारी आमजन को प्रदान की जाएगी। जिला कलेक्टर शरद मेहरा ने मौजूद अधिकारियों को प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा सभी व्यवस्थाओं को माकूल कर आयोजन को सफल बनाने के लिए कहा। सहायक जनसंपर्क अधिकारी राकेश कुमार ढाका ने जिला कलेक्टर को प्रदर्शनी की अब तक की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ शाख सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।