[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-खेतड़ी: चाइनीज़ मांझे की वजह से पीपल के पेड़ मे फसा उल्लू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-खेतड़ी: चाइनीज़ मांझे की वजह से पीपल के पेड़ मे फसा उल्लू

चाइनीज़ मांझे की वजह से पीपल के पेड़ मे फसा उल्लू

झुंझुनूं-खेतड़ी: चाइनीज़ मांझे की वजह से पीपल के पेड़ मे फसा उल्लू जिसे बड़ी मस्कत के बाद पेड़ से नीचे उतारा गया ओर फिर उसके पंखो ओर पंचो के फसे चाइनीज़ मांझे को केची की सहायता काटा गया। कांग्रेस के अन्य पिछड़ा वर्ग प्रदेश महासचिव अनिल बोहरा ने बेजुबान पंछी की जान बचाई ओर समाज को संदेश दिया ओर निवेदन किया की, “चाइनीज़ मांझा (प्लास्टिक वाली डोर) हर किसी की जान की दुश्मन है। महरबानी कर के इस माँझे से पतंग ना उड़ाएँ। आपके छोटे से मनोरंजन की वजह से किसी का परिवार उजड़ सकता है। हो सकता है आपका ही परिवार उजड़ जाए, तो ऐसा ख़तरनाक खेल ना खेलें।” 

इनके इस कार्य मे इनके सहयोगी रहे जगदीश यादव, यशपाल, सोनू,  केशव और मोनू।

Related Articles