[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ट्रक की टक्कर से झाड़ियों में जाकर गिरी जीप:क्षतिग्रस्त गाड़ी फंसने से ड्राइवर को आई चोटें, आसपास के लोगों ने बचाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

ट्रक की टक्कर से झाड़ियों में जाकर गिरी जीप:क्षतिग्रस्त गाड़ी फंसने से ड्राइवर को आई चोटें, आसपास के लोगों ने बचाया

ट्रक की टक्कर से झाड़ियों में जाकर गिरी जीप:क्षतिग्रस्त गाड़ी फंसने से ड्राइवर को आई चोटें, आसपास के लोगों ने बचाया

सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के थली स्टैंड पर बुधवार सुबह एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने जीप को टक्कर मार दी। इस हादसे में जीप के ड्राइवर लालाराम (38) पुत्र नारायण सिंह को चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार लालाराम अपनी डीआई जीप से सिंघाना किसी काम से गया था और वापस आते समय सुबह करीब आठ बजे अपने गांव के स्टैंड पर खड़ा था। इसी दौरान सिंघाना से बुहाना की ओर जा रहे ट्रक ने तेज गति से आते हुए अनियंत्रित होकर जीप को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीप सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरी। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जीप में सवार लालाराम को बाहर निकाला। हादसे में लालाराम को हल्की चोटें आईं, जिनका प्राथमिक उपचार किया गया। घायल लालाराम ने बताया कि वह जीप चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है और रात के समय सिंघाना स्टैंड पर जीप लगाता है।

लालाराम के मुताबिक वह रात को सिंघाना जाता है और सुबह अपने घर लौटते समय इस हादसे का शिकार हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि सिंघाना से बुहाना जाने वाली सड़क का कुछ समय पहले ही निर्माण करवाया गया था। नई सड़क पर वाहन चालक तेज गति से गाड़ी दौड़ाते हैं, जिससे अनियंत्रित होकर हादसे हो रहे हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से इस सड़क पर हादसों को रोकने के लिए बेहतर कदम उठाने की अपील की। हादसे की सूचना मिलने पर सिंघाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर आवश्यक जानकारी जुटाई। इस दौरान हादसे में जीप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles