[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

युवा कांग्रेस विधानसभा कार्यकारिणी की बैठक:बेरोजगारी को लेकर 16 दिसंबर को जयपुर कूच का निर्णय, रणनीति पर की चर्चा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

युवा कांग्रेस विधानसभा कार्यकारिणी की बैठक:बेरोजगारी को लेकर 16 दिसंबर को जयपुर कूच का निर्णय, रणनीति पर की चर्चा

युवा कांग्रेस विधानसभा कार्यकारिणी की बैठक:बेरोजगारी को लेकर 16 दिसंबर को जयपुर कूच का निर्णय, रणनीति पर की चर्चा

नीमकाथाना : नीमकाथाना युवा कांग्रेस विधानसभा कार्यकारिणी की बैठक छावनी में विधायक आवास पर विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र दिवाच की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 16 दिसंबर को जयपुर में होने वाले युवा बेरोजगारी आंदोलन को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर जिला प्रभारी चंद्रकला नागौरी ने नीमकाथाना पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 16 दिसंबर को जयपुर में मुख्यमंत्री आवास या विधानसभा का घेराव किया जाएगा, ताकि बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया जा सके। नीमकाथाना विधानसभा से सैकड़ों कार्यकर्ता इस आंदोलन में भाग लेने के लिए जयपुर पहुंचेंगे। इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष बलवीर खैरवा को 16 दिसंबर के कार्यक्रम के लिए विधानसभा संयोजक नियुक्त किया गया। युवा कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ अपनी चिंता व्यक्त की और आगामी कार्यक्रम के लिए पूरी तैयारी का संकल्प लिया।

यह रहे मौजूद

इस दौरान अध्यक्ष दीपेन्द्र दिवाच, पूर्व अध्यक्ष बलवीर खैरवा, राजेश बाजिया, नरेंद्र नटवाड़िया, अजय सैनी, मनीष गुर्जर, मनोज भंवरिया, नरेश टेलर, रोहित गुर्जर, धर्मेन्द्र राजनगर, प्रमोद यादव, राकेश नटवाड़िया, राजाराम गुर्जर, महेश मीणा, केशव सैनी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles