जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : ग्राम बूटियां मण्डल , बूथ सिमति व पन्ना प्रमुख का गठन किया गया। संगठन पर्व के तहत बूटियां मण्डल में बूथ समिति एवम् पन्ना प्रमुख का गठन किया गया बूटियां मण्डल के अध्यक्ष विजय कस्वां ने बताया कि मण्डल में कार्यकर्ता उत्साह के साथ संगठन पर्व का कार्य कर रहे है और इसी क्रम में आज बूथ समिति और पन्ना प्रमुख का गठन किया गया है जिसमें सभी लोगो को उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है। भाजपा में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उन्हे भी बूथ समिति में उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है। इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष हरिसिंह ढाका, किसान मोर्चा अध्यक्ष दलिप कस्वां, महामंत्री पितराम, कड़वासर शक्ति केन्द्र प्रभारी बूथ अध्यक्ष प्रेमचन्द, हरिराम फोजी, भागुराम नायक, राजकुमार शर्मा, कृष्ण शर्मा, मुकेश, राकेश भामू, देवीलाल स्वामी, विजय सिंह, इन्द्रपुरा रणजीत सिंह, महेन्द्र सिंह, थालोड़ी खिराजाराम मिल, राजेन्द्र मील, मठौड़ी सरवन सिह, चलकोई किशन सिंह, योगेन्द्र सिंह, हरिश जांगिड़, धुर्वपाल सिंह, सरंपच भवरलाल स्वामी, लालासर इन्द्राज, सुभाष कस्वां सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।