सनातन समरसत्ता यात्रा की तैयारीयों को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक हुई
सनातन समरसत्ता यात्रा की तैयारीयों को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक हुई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित सोती भवन में आगामी 13 दिसम्बर को पारखो के नोहरे में दोपहर 3 बजे होने वाली सनातन समरसता यात्रा के लिए तैयारी बैठक की। बैठक में कार्यकर्ताओ ने इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियों की समीक्षा की एवम् वार्ड के अनुसार दायित्व प्रदान किया।
इस बैठक में कार्यकर्ताओ ने आव्हान किया कि हम सब मिलजुल कर इस कार्यक्रम को सफल बनाये इसके लिए बैठक में तय किया गया समरसता यात्रा का जगह जगह स्वागत किया जायेगा और मातृ शक्ति को इसमें ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जायेगा। चूरू के विभिन्न मौहल्लो के अनुसार कार्यकर्ताओ की टीम बनाकर इस कार्यक्रम के निमित समर्पक करके लोगो को कार्यक्रम में उपस्थिती हेतु निवेदन किया जायेगा।
बैठक में सर्व समाज के गणमान्य लोग व्यापारी जनप्रतिनिधि एवम् महिला शक्ति उपस्थित रही। गौरतलब है कि 13 दिसंबर को होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह है इस कार्यक्रम में बुधगिरी मठ के दिनेशगिरी जी महाराज व प्रसिद्ध चिंतक बाबा सत्यनारायण जी मौर्य सहित सैकड़ों संतों का सानिध्य मिलेगा।