जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चल रहे संगठन पर्व 2024 कार्यक्रम के तहत बूथ संख्या 128 व 129 की बैठक टकणेत हाउस के पास मण्डल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत की अध्यक्षता में हुई।
जिसमें संगठन पर्व जिला अधिकारी व केशकला बोर्ड के पूर्व चेयरमेन मोहन मोरवाल ने बूथ समितियों का गठन करवाया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन आधारित पार्टी है। और बूथ जीता और चुनाव जीता एवम् मेरा बूथ सबसे मजबूत बातो को ध्यान में रखकर कार्यकर्ता कार्य करे। तीन वर्ष के पश्चात पार्टी के सदस्यता अभियान चलाया जाता है इससे पार्टी में नया जोश और उत्साह बढ़ता है उन्होने कहा कि कार्यकर्ता राष्ट्र निर्माण की विचारधारा से प्रभावित होकर भाजपा से जुड़रहे है। भाजपा का परिवार निरन्तर बढ़ता जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसा विश्व का सर्वाधिक लोकप्रिय नेता जिस पार्टी के पास हो उस पार्टी का प्रभाव निश्चित रूप से बढ़ेगा।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, गोगराज सैनी, जयपाल सिंह टकणेत, शुभकरण सोनी, मोतीसिंह, प्रताप राठौड़, फरियाद खांन, आलेक सिंह, ओमसिंह शेखावत, विक्रम सिंह टकणेत, रूपेन्द्र सोनी, अर्जुन सिंह, सुशीला जागीड़, मूलचन्द जाट, सुलतान प्रजापत, अर्जुन सिंह, जितेन्द्र सोनी, गोपाल सोनी, विवेक जांगिड़, हनुमान जांगिड़, सन्दिप सिंह शेखावत, हनुमान सिंह शेखावत सहित अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।