जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जमालपुर में राज्य सरकार की ओर से कक्षा 9 में अध्ययनरत बालिकाओं को नि: शुल्क साईकिल वितरण किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि सरपंच मूर्ति देवी, विशिष्ट अतिथि लीलाराम हांडी, हनुमान चोपड़ा, उपप्राचार्य सांवर सिंह मीणा, वरिष्ठ अध्यापक सीताराम शर्मा थे। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य धर्मपाल सिंह खटाना ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य धर्मपाल खटाना ने कहा कि सरकार बालिका शिक्षा के लिए समर्पित है तथा सरकारी विद्यालयों में अनेक छात्र कल्याण की योजनाएं संचालित हैं। इसलिए सरकारी विद्यालय में नामांकन बढ़ाने पर ध्यान दिया जाना चाहिए।
इस अवसर पर शीशराम, नवनीत, राजपाल, इन्दिरा, सरोज, नन्दराम, शिवशंकर शर्मा, सचिन मीणा, अवधेश, मनीषा, विधाधर, धमेंद्र, श्रवण सहित सभी स्टाफ कर्मी व विद्यार्थी मौजूद थे।