डॉ. अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया
डॉ. अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया

नीमकाथाना : राजकीय कमला मोदी महिला महाविद्यालय नीमकाथाना में डॉ. भीमराव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि व वक्ता राष्ट्रीय कला मंच के प्रान्त प्रमुख एवं प्रधानाचार्य बाबूलाल गुर्जर रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्य प्रो. (डॉ.) मंजू वर्मा, प्रो. अनूप कुमार एवं बाबूलाल गुर्जर द्वारा डॉ. अम्बेडकर की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि प्रकट करने के साथ हुआ। बाबूलाल गुर्जर ने अपने उद्बोधन में बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर संविधान निर्माता, सामाजिक न्याय के पुरोधा, सामाजिक-आर्थिक सुधारक व महिला सशक्तीकरण के सुदृढ समर्थक थे। उन्होंने दलितों, श्रमिकों, किसानों के अधिकारो का समर्थन किया एवं दलित बौद्ध आन्दोलन को प्रेरित किया। प्रो. अनूप कुमार ने डॉ. अम्बेडकर के जीवन, व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) मंजू वर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि डॉ. अम्बेडकर के जीवन आदर्शों को जानकर उनको अपने जीवन में अनुस्यूत करना ही परिनिर्वाण दिवस मनाने की सार्थकता है व डॉ. अम्बेडकर को सच्ची श्रृद्धांजलि है। कार्यक्रम का संचालन सह आचार्य डॉ. अजीत ने किया। इस अवसर पर आर.एन.शर्मा, वीरेन्द्र शर्मा, रोहिताश यादव, ज्योति, जितेन्द्र सिंह तंवर, डॉ. सुरेश चौधरी व महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।