खेतड़ी में पोलियो अभियान को लेकर समीक्षा बैठक:192 टीमें 21 हजार बच्चों को दवा पिलाएंगी, प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
खेतड़ी में पोलियो अभियान को लेकर समीक्षा बैठक:192 टीमें 21 हजार बच्चों को दवा पिलाएंगी, प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

खेतड़ी : खेतड़ी पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को पोलियो अभियान को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठकी की अध्यक्षता एसडीएम बंशीधर योगी ने की। बैठक में खेतड़ी ब्लॉक के विभिन्न विभागों के अधिकारियों से वार्ता कर अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा अभियान को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
बीसीएमओ डॉ.हरीश यादव ने बताया कि पोलियो अभियान राष्ट्रीय कार्यक्रम है। 8 दिसंबर से 10 दिसंबर को पोलियो अभियान का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए विभाग की ओर से पूरे ब्लॉक को कवर करने के लिए 192 टीमें लगाई गई है। इस दौरान विभाग की ओर से गठित की गई टीमें सार्वजनिक स्थलों के अलावा घर-घर जाकर 21 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगी। जिसके लिए प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।
उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान खेतड़ी ब्लॉक की एक उप जिला अस्पताल, 4 सीएचसी, 16 पीएचसी व उप स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों को मौसमी बीमारियों को लेकर आवश्यक जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रत्येक सीएचसी व पीएचसी पर आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 37 प्रकार की जांच कर आवश्यक दवाइयां मुहैया करवाई जाएगी। इसके साथ ही उप जिला अस्पताल पर रेफरल शिविर तथा ब्लॉक, जिला स्तर पर शिविर का आयोजन कर आमजन को आयुष्मान आरोग्य योजना का लाभ दिलाया जाएगा।
एसडीएम बंशीधर योगी ने बताया कि पोलियो अभियान व आयुष्मान आरोग्य शिविर के आयोजन को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों से वार्ता कर राज्य सरकार के नियमानुसार सफल क्रियान्वयन करवाया जाएगा। जिस विभाग को जिम्मेदारी दी जाएगी, वो अपने स्तर पर बेहतर कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अलावा गांव व गलियों में जमा होने वाले गंदे पानी में एंटी लारवा गतिविधियां करवाने, डेंगू संभावित क्षेत्र में फॉगिंग करवाने व आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जाएं।
इस मौके पर आरआरटी प्रभारी डॉ महेंद्र सैनी, नर्सिंग ऑफिसर राजवीर भरगड़, अमृत सैनी, जय कुमार, रितू पालीवाल, मुकेश कुमार, रजत शर्मा, अभिषेक शर्मा, मनोज सोनी, मोहर सिंह, अरविंद जांगिड़, अनिल कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।