पूर्व आईएएस व शिक्षाविद् डा.बीएल मेहरड़ा की पांचवीं पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजली सभा व भागवत कथा का हुआ आयोजन
पूर्व आईएएस व शिक्षाविद् डा.बीएल मेहरड़ा की पांचवीं पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजली सभा व भागवत कथा का हुआ आयोजन
खेतड़ी : खेतड़ी विकास समिति के संस्थापक एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी डा.बीएल मेहरड़ा की पांचवीं पुण्यतिथि गुरुवार को डा.बीएल मेहरड़ा स्मृति पार्क में समारोह पूर्वक मनाई गई। समारोह में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर के कुलपति डॉ अनिल राय मुख्य अतिथि थे। जिला कलेक्टर नीमकाथाना शरद मेहरा अति विशिष्ट अतिथि थे। अध्यक्षता डा.अमित कुमार मेहरड़ा ने की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना गिरधारीलाल शर्मा, खेतड़ी विकास समिति की अध्यक्षा विनोदरानी मेहरड़ा, तेजस मेहरड़ा आरती वर्मा, सम्युकता मेहरड़ा विशिष्ट अतिथि थे। समारोह का शुभारम्भ अतिथियों ने डा.बीएल मेहरड़ा स्मारक पर डा.बीएल मेहरड़ा की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि डा.मेहरड़ा अपने सम्पूर्ण जीवन में शिक्षा के प्रति समर्पित रहे। उन्होने 40 वर्ष पूर्व खेतड़ी में कालेज खोल कर शिक्षा की अलख जगाई थी। जिससे आज घर-घर में बेटिया पोस्ट ग्रेजुवेट है। कार्यक्रम का संचालन मोहित सक्सेना ने किया। इस मौके पर एनसीसी प्रभारी कैप्टन विक्रमसिंह के नेतृत्व में एनसीसी केडेट्स ने गार्ड ऑफ आर्नर दिया।
स्व. डॉ.बी.एल. मेहरड़ा साहब द्वारा स्थापित संस्थाएं
- विनोदिनी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजोता (स्थापित – 1986)
- माता केशरी देवी महिला महाविद्यालय, खेतड़ी (स्थापित – 1995)
- एम. के. एम. इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर (स्थापित – 1996)
- संजीवनी कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटिकल साईसेज, राजोता (स्थापित – 1998)
- बी.एल. एम. इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड पैरामेडिकल साईसेज, जयपुर (स्थापित 2004)
- माता केशरी देवी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, राजोता (स्थापित 2005)
- माता केशरी देवी बी. एस.टी.सी. (डी.एल.एड.) महाविद्यालय राजोता, खेतड़ी (स्थापित – 2008)
- बी.एल.एम. कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जयपुर (स्थापित 2009)
- बी.एल.एम. इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट साईसेज, राजोता (स्थापित 2010)
- बी.एल.एम. प्रा. आई. टी. आई., राजोता (स्थापित 2014)
- बी.एल.एम. कॉलेज ऑफ फार्मेसी, राजोता (स्थापित-2019)
- एम. के. एम. पब्लिक स्कूल, खेतड़ी (स्थापित – 2023)
- उत्कर्ष अध्ययन केन्द्र, राजोता व खेतड़ी (स्थापित – 2023)
- बी.एल.एम. कम्प्यूटर एजुकेशन सेन्टर, राजोता व खेतड़ी (स्थापित – 2024)
- SAMYUKTA REAL ESTATE HOTELS AND RESORTS LLP, JAIPUR (ESTD. 2023)
- KABIRA MOBILITY PRIVATE LIMITED, GOA (ESTO. 2022)
- SAMYUKTA SMART SOLUTIONS (OPC) PRIVATE LIMITED, JAIPUR (ESTO. 2022)
श्रीमद् भागवत कथा का हुआ आयोजन
शिक्षाविद् एवं पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ बीएल मेहरड़ा की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को डाॅ बीएल मेहरड़ा स्मृति पार्क में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ। कथा का शुभारंभ खेतड़ी विकास समिति की अध्यक्षा विनोद रानी मेहरड़ा, डॉ अमित मेहरड़ा, डॉ तेजस मेहरड़ा सम्युक्ता मेहरड़ा ने व्यास पीठ व श्रीमद् भागवत का पूजन कर किया। इस मौके पर वृंदावन से आए कथावाचक आचार्य शिवांश महाराज ने विस्तार से श्रीमद् भागवत के महात्म्य पर प्रकाश डालते हुए श्रीमद् भागवत कथा के प्रसंगों की व्याख्या करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के नियमित अध्ययन व श्रवण से मनुष्य की सभी समस्याओं का समाधान संभव है।
पुस्तक का विमोचन
खेतड़ी विकास समिति की अध्यक्षा विनोदरानी मेहरड़ा के द्वारा लिखी पुस्तक, “अनमोल रिश्ते” का विमोचन भी मुख्य अतिथि डित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर के कुलपति डॉ अनिल राय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना गिरधारीलाल शर्मा के द्वारा किया गया ।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर डा.संतोष सैनी, बीकृष्ण मूर्ति, डॉ सुरेन्द्र बैरवा, डॉ सुनील सैनी, डॉ सुशील कश्यप, उपखंड अधिकारी बंशीधर योगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी एएसपी स्माइल खान, उपाधीक्षक जुल्फिकार अली, तहसीलदार सुनील कुमार, परिवहन अधिकारी रमेश यादव, थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत, पूर्व आरएएस इंद्राज सिंह मेघवाल, प्रशांत मेहरड़ा, गोकुल चंद सैनी, श्रवणदत नारनोलिया, गोकुल चंद बबेरवाल, इन्द्राज सैनी, बनेश्वरी आर्य, सुधा शर्मा, अशोक राघव, नरेश सेन, ईश्वर सिंह, शेर सिंह निर्वाण, बबलू अवाना, रामनिवास लादी, रमेश कुमार, हरमेन्द्र चनानिया, विनोद सोनी, डॉ छाजूराम मेहरड़ा, अलका सैनी, डॉ जगवीर राम दर्जनों गणमान्य लोगों ने श्रृद्धांजलि अर्पित की।