[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में स्टेट हाईवे 13 का निर्माण शुरू:सिंघाना से जयपुर जाने वाले वाहन चालकों की परेशानी होगी दूर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में स्टेट हाईवे 13 का निर्माण शुरू:सिंघाना से जयपुर जाने वाले वाहन चालकों की परेशानी होगी दूर

खेतड़ी में स्टेट हाईवे 13 का निर्माण शुरू:सिंघाना से जयपुर जाने वाले वाहन चालकों की परेशानी होगी दूर

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के ढाणी भरगड़ान में गुरुवार को स्टेट हाईवे 13 के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक इंजी. धर्मपाल गुर्जर, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी बबलू अवाना और विश्वेंद्र नालपुरिया रहे। अध्यक्षता हरिराम गुर्जर ने की। समारोह का शुभारंभ विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया।

समारोह में विधायक इंजी. धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान क्षेत्र की सड़कों की दुर्दशा के कारण आमजन को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, सिंघाना से जयपुर जाने वाला स्टेट हाईवे 13 पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। इसे दुरुस्त करने के लिए सड़क निर्माण कार्य को दो चरणों में शुरू किया गया है। पहले चरण में नीमकाथाना से नानूवाली बावड़ी तक निर्माण कार्य जारी है, जबकि दूसरे चरण में सिंघाना से नानूवाली बावड़ी तक 8 किलोमीटर की सड़क 25 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएगी।

विधायक ने यह भी बताया कि खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए राज्य सरकार ने 74.50 करोड़ रुपए सड़कों के निर्माण के लिए स्वीकृत किए हैं। जल्द ही निर्माण कार्य पूर्ण होने से लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।

पेयजल समस्या पर जोर

विधायक धर्मपाल गुर्जर ने क्षेत्र में पानी की समस्या का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण खेतड़ी में पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है। पूर्व में क्षेत्र को कुंभाराम नहर परियोजना से जोड़ा गया था, लेकिन कई गांव अब तक इससे लाभान्वित नहीं हो सके हैं। राज्य सरकार शेखावाटी में यमुना नहर का पानी लाने के प्रयास कर रही है, जिससे क्षेत्र की पेयजल समस्या का स्थायी समाधान हो सके।

इस मौके पर अनिल गुर्जर बाडलवास, सुरेश सैनी, प्रताप आधाणा, नरेश खटाणा, धर्मा पहलवान, अक्षय कुमार, बलबीर खटाना, जयनारायण चोपड़ा, रामनिवास मेघवाल और अन्य लोग मौजूद थे।

समारोह में भारी संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी भव्य बना दिया। विधायक ने अंत में कहा, “क्षेत्र के विकास में कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। सभी के सहयोग से खेतड़ी में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे।”

यह उद्घाटन समारोह न केवल क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था, बल्कि स्थानीय नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

Related Articles