[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : 2013 बेच के IRS श्री अनुराग दडिया ज्वॉइंट कमिश्नर इनकम टैक्स पद पर हुए पदोनन्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : 2013 बेच के IRS श्री अनुराग दडिया ज्वॉइंट कमिश्नर इनकम टैक्स पद पर हुए पदोनन्त

2013 बेच के IRS श्री अनुराग दडिया ज्वॉइंट कमिश्नर इनकम टैक्स पद पर हुए पदोनन्त

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूंदडिया के बास के लाडले सत्यदेव दडिया के सुपुत्र अनुराग दडिया जो 2013 बैच के IRS है जो पदोन्नत होकर जॉइंट कमिश्नर इनकम टैक्स बने हैं हाल ही में कोलकाता पोस्टिंग पर कार्यरत है पदोन्नत होने पर झुंझुनू शहर में दोस्तों व परिजनों में खुशियां छा गई। अनुराग दडिया के पिता सत्यदेव दड़िया को बधाई एवं शुभकामनाओं का तांता लग गया।

सचिन जयसवाल आई.ए.एस (डी.एम. दीमापुर‌), पूर्व एमएलए डॉक्टर मूल सिंह शेखावत, डॉ अशोक चौधरी, डॉक्टर अर्षा चौधरी, अशोक टिबड़ा गोटेवाला, पुष्कर दत्त जांगिड़, डॉ महावीर मील, डॉ एस के बुरी, पूर्व एमएलए शुभकरण चौधरी, शिवकरण जानू ,डॉक्टर रोहित चौधरी ,डॉ दिलीप मोदी, डॉक्टर मोहम्मद इदरीश कुरेशी, आलम फारुकी, महावीर इंटरनेशनल के डॉक्टर एसएन शुक्ला, डॉ उमेद सिंह शेखावत, डॉक्टर सतीश खींचा, नितिन अग्रवाल, जाकिर अली सिद्दीकी, पुष्कर दत्त जांगिड़, नागरमल जांगिड़, महेश कुमार मुंड एवं संस्था के अन्य सदस्य, शिक्षाविद प्यारेलाल ढूकिया, विजय गोपाल, मनीष अग्रवाल, यूनुस अली खान, दयानंद ढाका, श्रवण केजडीवाल, परमेश्वर हलवाई, सीए पवन केडिया, डॉक्टर डी.एन. तुलस्यान सहित अन्य गणमान्य जन ने बधाइयां और शुभकामनाएं दी है।

Related Articles