[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा पंचायत समिति के नए प्रधान का स्वागत:डांगर में सुनी ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की समस्याएं, विकास कार्यों को लेकर की चर्चा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा पंचायत समिति के नए प्रधान का स्वागत:डांगर में सुनी ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की समस्याएं, विकास कार्यों को लेकर की चर्चा

चिड़ावा पंचायत समिति के नए प्रधान का स्वागत:डांगर में सुनी ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की समस्याएं, विकास कार्यों को लेकर की चर्चा

चिड़ावा : चिड़ावा पंचायत समिति के नव-मनोनीत प्रधान रोहिताश धांगड़ का डांगर में भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की ओर से मंगलवार को अभिनंदन किया गया। इस दौरान पंचायत समिति के सरपंच गण, समिति सदस्य और जनप्रतिनिधियों ने चिड़ावा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर गहन चर्चा की।

बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों की बुनियादी जरूरतों, अव संरचना विकास और लंबित समस्याओं के समाधान पर विशेष चर्चा हुई। प्रधान रोहिताश धांगड़ ने राजेश दहिया सहित उपस्थित सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि चिड़ावा को समृद्ध और विकसित बनाने के लिए सभी के सहयोग से कार्य करेंगे।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर लाम्बा सरपंच भरत सिंह, खुडाना सरपंच महावीर, भखतारपुरा सरपंच अनिल, चनाना सरपंच चरण सिंह धिंवा, किठाना सरपंच प्रतिनिधि हरेन्द्र धनखड़, नारी सरपंच प्रतिनिधि आशीष झाझड़िया, भूकाना सरपंच प्रतिनिधि इंद्राम मेघवाल, श्योपुरा सरपंच महेंद्र सिंह, पंचायत समिति सदस्य विजय कुमार गोवला, प.स. ख्याली राम सैनी, प. स. मदन चनाना, प. स. भागीरथ सिंह सुलताना, प. स. भरत सिंह खडोत, कपिल कटेवा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

Related Articles