विश्व दिव्यांग दिवस झुंझुनूं में मनाया गया
विश्व दिव्यांग दिवस झुंझुनूं में मनाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : विश्व दिव्यांग दिवस का कार्यक्रम ३ दिसंबर को राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान द्वारा शहीद करणीराम रामदेव पार्क झुंझुनूं में मनाया गया कार्यक्रम में ट्राईसाइकिल बैशाखी व्हीलचेयर कम्बल रजाई स्टीक श्रवण यन्त्र आदि वितरित किये साथ ही बोर्ड कक्षा के होनहार विधार्थियो का सम्मान किया व समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र भाम्बू विधायक झुंझुनूं विशिष्ट अतिथि रामावतार मीणा जिला कलेक्टर झुंझुनूं घासीराम वर्मा गणितज्ञ शिवकरण जानू विजय गोपाल मोटसरा हरिराम महंण डॉ पवन पूनिया कृष्ण गावड़िया विधाधर तेतरवाल ताराचंद सैनी संस्था के प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार सिरोवा अध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर कोषाध्यक्ष बाबूलाल कुमावत मीडिया प्रभारी रमेश काला लादूसरीया सत्येंद्र विजय पाल मुनीम शशि टेलर दीपू नंदकिशोर टेलर डॉ सेलेन्द्र अनोखी सुमन चौधरी प्रदीप राठौड़ सोयब लगा काफी लोग मौजूद रहे।