सिंगापुर प्रवासी नवीन गाड़िया ने बटंवाई कंबले
सिंगापुर प्रवासी नवीन गाड़िया ने बटंवाई कंबले

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं निवासी सिंगापुर प्रवासी भामाशाह नवीन गाड़िया द्वारा श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में सर्दी के मौसम में कंबल वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत श्री राणी सती जी मंदिर के आसपास के क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव हेतु कंबले वितरण की गई।
इस अवसर पर श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी श्रवण केजडीवाल, परमेश्वर हलवाई, सीए पवन केडिया एवं डॉक्टर डीएन तुलस्यान सहित अन्य जन उपस्थित थे जिन्होंने कंबल वितरण किया।
जानकारी देते हुए संस्थान के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान ने बताया कि विगत 5 वर्षों में सामाजिक सरोकारों की भूमिका में कोरोना काल से लेकर अब तक समय-समय पर गरीब जरूरतमंदों को सहायता में खाद्य राशन सामग्री वितरण, कंबल वितरण, मास्क वितरण, सैनिटाइजर वितरण सहित राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस पर तिरंगे झंडों का वितरण प्रमुखता से किया गया। उन्होंने बताया कि संस्था को सदैव भारत से बाहर रहने वाले अप्रवासी भारतीयों का भी सहयोग मिलता रहता है।