श्रीमाधोपुर के जतिन ने रोशन किया नाम: राष्ट्रीय वुशु मार्शल आर्ट प्रतियोगिता के लिए चयन, राजस्थान का करेंगे प्रतिनिधित्व
श्रीमाधोपुर के जतिन ने रोशन किया नाम: राष्ट्रीय वुशु मार्शल आर्ट प्रतियोगिता के लिए चयन, राजस्थान का करेंगे प्रतिनिधित्व
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया
श्रीमाधोपुर : स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 9 से 12 दिसंबर तक दिल्ली में आयोजित होने वाली 68वीं विद्यालयी राष्ट्रीय वुशु मार्शल आर्ट प्रतियोगिता के लिए खनीपुरा निशुल्क स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ी जतिन यादव का चयन हुआ है। वुशु प्रशिक्षक सतवीर सामोता ने बताया कि निशुल्क खनीपुरा स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ी जतिन यादव पुत्र श्रवण कुमार यादव 68वीं विद्यालयी राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता 19 वर्ष छात्र/ छात्रा सत्र 2024-25 के 70 किलोग्राम भार वर्ग में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर के आदेशानुसार खिलाड़ी का राजस्थान टीम के साथ पांच दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता पूर्व प्रशिक्षण सफलतापूर्वक बीकानेर में चल रहा है। पिछली बार भी जतिन यादव ने शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था।