जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा
फ़तेहपुर शेखावाटी : कस्बे के अमृता अस्पताल में एचडीएफ़सी बैंक फ़तेहपुर ब्रांच व हेल्प टीम तैयब महराब ख़ान द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन समिति के नरेंद्र, मजीद ख़ान भाईखानी ने आए हुए युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया डॉक्टर करन सिंह, डॉक्टर कोमल रेवाड, आप नेता तैयब महराब ख़ान ने रक्तदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस रक्तदान शिविर में 102 यूनिट रक्तदान हुआ। डॉक्टर शोएब अहमद, डॉक्टर ज़ारा तरन्नुम, असलम मजीद ख़ान, इकराम ख़ान बेसवा, डॉक्टर मनीष शर्मा, वसीम ख़ान, कुलदीप, शाहरुख़ आदि भारी संख्या में रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर में महिलाओं ने भी रक्तदान किया शेखावाटी ब्लड बैंक सीकर की टीम ने भी रक्तदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया ।