[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी के तिहाड़ा में नई सड़क का उद्घाटन:45 लाख की लागत से हुआ निर्माण, विधायक बोले-एक साल में 199.81 करोड़ के हुए काम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी के तिहाड़ा में नई सड़क का उद्घाटन:45 लाख की लागत से हुआ निर्माण, विधायक बोले-एक साल में 199.81 करोड़ के हुए काम

विधायक ने तिहाड़ा में 45 लाख रुपए की लागत से बनी सड़क का किया उद्घाटन, एक साल में दो करोड़ रुपए के विकास कार्य, 250 करोड़ रूपए विकास कार्यो के लिए हो चुके है स्वीकृत…….विधायक

खेतड़ी : भाजपा सरकार के एक वर्ष पुरे होने पर सर्व समाज द्वारा राजोता ग्राम पंचायत के तिहाड़ा की ढाणी बुराला में मंगलवार को विधायक का सम्मान समारोह एवं नवनिर्मित सडक के उद्धघाटन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर। अध्यक्षता पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत रूप से 45 लाख रुपए की लागत से बनी सड़क का उद्धघाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने सरकार बनने के एक साल होने पर खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों का फोल्डर विमोचन किया गया।

विधायक ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने एक साल में 199.81 करोड़ रुपए का कार्य करवाएं गए है। उन्होने कहा कि उन गांवों का चयन किया जा रहा जिनकों सत्तर सालों सड़कों को नही जौड़ा, एक साल के कार्य काल के दौरान दस माह में खेतड़ी में सौ करोड़ रूपए की सड़के स्वीकृत करवाई है। उन्होंने बताया कि निजामपुर मोड़ से हरियाणा सीमा तक 33.50 करोड़ रूपए की लागत से सड़क बनाई, 21 करोड़ रूपए की सड़क पपुरना से डाबला तक, ग्रूारह करोड़ रूपए लागत की सड़क मावंडा से सीहोड़ तक बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि खेतड़ी के एक भी गांव का विकास कार्य हो साथ ही कोई भी गांव को सड़कों से वंचित नही रहेगा यह उनका मुख्य ध्येय है। उन्होंने बताया कि अपने एक वर्ष के कार्यकाल में 2.9 करोड़ रूपए के काम सिर्फ राजोता ग्राम पंचायत में हो चुके है। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 57 करोड़ रुपए चिकित्सा के क्षेत्र में, 8.89 करोड़ रुपए राजकीय कालेज में, पेयजल के लिए 2.65 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किया था, लेकिन औधौगिक क्षेत्र का पूर्ण रूप से विस्तार नहीं होने के कारण क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। औधोगिक क्षेत्र के विकास को लेकर बेहतर कदम उठाए जा रहे, जिससे क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। राजकीय उप जिला अस्पताल के भवन का 48 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जिसका निर्माण पुरा होने पर क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था बेहतर बनाई जाएगी, जिससे यहां के लोगों को उपचार के लिए दूसरे स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि 250 करोड़ रूपए के दो सौ करोड़ रूपए के विकास कार्य मंजुर हो चुके है करीब दो करोड़ रूपए के विकास कार्यो के लिए प्रस्ताव भेजे जा चुके है जो भी जल्द मंजुर हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि मार्च माह में आने वाल बजट में सैकड़ों करोड़ रूपए और पास करवाने एवं चालिस लाख रूपए राजोता स्कूल मैदान के लिए पास करवाने का का आश्वासन दिया।

विशिष्ट अतिथि के रूप रामसिंह गुर्जर, पूर्व सरपंच फतेहसिंह शेखावत, एसडीएम बंशीधर योगी, डीएसपी जुल्फिकार अली, तहसीलदार सुनील कुमार, बीसीएमओ डा. हरीश कुमार, पीएमओ डा. अक्षय शर्मा, सीआई भंवर लाल कुमावत, पीडब्लूडी एक्सईएन ताराचंद सैनी, बीडीओ डॉ महादेव काजला, समाज सेवी बबलू अवाना, हरिराम गुर्जर, नरेश बड़ाऊ, सुभाष तातीजा, संजय देव गुर्जर, गोपी राम गुर्जर, गजेन्द्र जलंद्रा, राजेश पायल, रोहितास मनकश, सुरेन्द्र काजला, सीबीईओ जितेंद्र सुरोलिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेरसिंह निर्वाण, नानूवाली सरपंच रमेश सैनी, रसूलपुर सरपंच राजेश जांगिड़ मौजूद थे। इस दौरान निजामपुर मोड़ से कार्यक्रम स्थल तक डीजे पर लेकर आएं जहा पर पंचायत समिति कार्यालय, राजोता सरकारी स्कूल व चिरानी सरकारी स्कूल के सामने सम्मान किया गया। सवै समाज द्वारा 51 किलो की फुलमाल पहना कर एवं क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों द्वारा बीडीओ डा. महादेव काजला ने 31 मीटर लम्बा साफा पहना कर स्वागत किया गया।

इस मौके पर राजवीर, महेंद्र छाबड़ी, प्रमोद स्वामी, एनके चौकड़ीवाल, एक्सईएन पीएचडी सुनील, धर्मा पहलवान, मुकेश, अनिल कुमार, प्रताप सिंह अधाणा, प्रीतम शर्मा, हजारी गुर्जर, एक्साईएन पीएचडी सुनील कुमार, बीआर मोरिया, प्राचार्य डॉ महिपाल कुमावत, एईएन विद्युत सुरेंद्र, बच्चू सिंह, परवर सिंह, विद्याधर सैनी, रामनिवास, नरेंद्र शर्मा, हजारी ग्रेट, विजय सिंह, रघुवीर, महिपाल, हजारी ग्रेट, हरिओम उसरिया, राजेश कुमावत, सतयनारायण भार्गव, कैलाश सवामी, रघुनधन शाह, हवासिंह, उम्मेद बुरका आदि मौजूद थे। संचालन प्रभु गुर्जर, भानु प्रकाश ने किया

Related Articles