[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : कथा में व्यास पीठ पर श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर से महाराज श्री का माल्यार्पण कर दुपट्टा औढाकर सम्मान पत्र भेटं कर सम्मान एवं अभिनंदन कर उनका आशीर्वाद लिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : कथा में व्यास पीठ पर श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर से महाराज श्री का माल्यार्पण कर दुपट्टा औढाकर सम्मान पत्र भेटं कर सम्मान एवं अभिनंदन कर उनका आशीर्वाद लिया

कथा में व्यास पीठ पर श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर से महाराज श्री का माल्यार्पण कर दुपट्टा औढाकर सम्मान पत्र भेटं कर सम्मान एवं अभिनंदन कर उनका आशीर्वाद लिया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूंएकल श्री हरि बनवासी विकास ट्रस्ट सूरत द्वारा परम पूज्य गोविंद गिरी जी महाराज की भागवत कथा का आयोजन सूरत चैप्टर के रजत जयंती वर्ष में वेसू स्थित रामलीला मैदान सूरत में 8 जनवरी से 14 जनवरी तक किया जा रहा है इस अवसर पर 10 जनवरी कथा में झुंझुनू से सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर डीएन तुलस्यान एवं संदीप बेरीवाला ने कथा में व्यास पीठ पर श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर से महाराज श्री का माल्यार्पण कर दुपट्टा औढाकर सम्मान पत्र भेटं कर सम्मान एवं अभिनंदन कर उनका आशीर्वाद लिया तथा एकल श्री हरि बनवासी विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए महेश मित्तल सूरत जोकि झुंझुनू सेठ मोतीलाल कॉलेज के पूर्व छात्र भी हैं का कथा के सुंदर आयोजन करवाने हेतु उनका दुपट्टा औढाकर संस्था का प्रतीक चिन्ह भेटं कर सम्मान किया गया।

Related Articles