[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : श्री गोपाल गौशाला में बिंजूसर निवासी केडिया परिवार की ओर से दो ट्रैक्टर सप्रेम भेंट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : श्री गोपाल गौशाला में बिंजूसर निवासी केडिया परिवार की ओर से दो ट्रैक्टर सप्रेम भेंट

श्री गोपाल गौशाला में बिंजूसर निवासी केडिया परिवार की ओर से दो ट्रैक्टर सप्रेम भेंट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूंश्री गोपाल गौशाला झुंझुनू में बिजुंसर निवासी हैदराबाद प्रवासी स्वर्गीय बनवारी लाल केडिया एवं स्वर्गीय शारदा बाई केडिया की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्रौ एवं परिवार जन की ओर से दो ट्रैक्टर भेंट किए गए जिनका विधिवत रूप से पूजा अर्चना के साथ उद्घाटन बुधवार प्रातः 9:30 बजे कार्यक्रम में बतौर अतिथि उपस्थित गौशाला प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता भौडकीवाला, शिक्षाविद जीवेम चेयरमैन डॉक्टर दिलीप मोदी एवं कुरडाराम धींवा द्वारा पंडित आचार्य के सानिध्य में किया गया।

इससे पूर्व अतिथियों द्वारा गौशाला अवलोकन करते हुए गोवंश को गुड, हरा चारा एवं गेहूं के आटे से बनी रोटियां भी खिलाई गई। श्री गोपाल गौशाला प्रबंध समिति अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया एवं सचिव नेमी अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण के साथ किया।

अतिथियों ने अपने उद्बोधन में भामाशाह दानदाता केडिया परिवार का आभार धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि उनके द्वारा प्रदत दोनों ट्रैक्टर निश्चय ही गौशाला के नित्य के कार्यों में बहुत सहायक सिद्ध होंगे।
इस अवसर पर उपस्थित गौशाला स्टाफ को मिठाई वितरण भी किया गया।

Related Articles