नीमकाथाना में भारतीय मजदूर संघ की जिला बैठक:प्रवास कार्यक्रम और निधि संग्रहण के पांच दल गठित किए
नीमकाथाना में भारतीय मजदूर संघ की जिला बैठक:प्रवास कार्यक्रम और निधि संग्रहण के पांच दल गठित किए

नीमकाथाना : नीमकाथाना में भारतीय मजदूर संघ की जिला बैठक हुई। जिसमें निधि संग्रहण पर चर्चा की गई। शहर के सिटी पावर हाउस के मंदिर प्रांगण में जिला अध्यक्ष नरेंद्र काजला की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में 15 दिसंबर तक प्रवास का कार्यक्रम और 1 जनवरी से 15 जनवरी तक निधि संग्रहण पर चर्चा की गई। इसके लिए पांच दल गठित किए गए। सभी दलों को अलग-अलग क्षेत्र का कार्यभार दिया गया। इसके लिए नीमकाथाना और पाटन क्षेत्र के लिए नरेंद्र काजला, खेतड़ी और कॉपर क्षेत्र के लिए सुभाष चेजारा, अजीतगढ़, श्रीमाधोपुर और थोई क्षेत्र के लिए गोपाल मीणा, उदयपुरवाटी और गुडा क्षेत्र के लिए अनिल शर्मा को दल प्रभारी बनाया गया। ये दल 15 दिसंबर तक क्षेत्र प्रवास करते हुए जनसंपर्क करेंगे और एक जनवरी से 15 जनवरी तक निधि संग्रहण करेंगे।
बैठक में संभाग संगठन मंत्री प्रमोद चौधरी एवं विनोद गुप्ता, जिला मंत्री सुभाष चेजारा, कमलेश मीणा, मुकेश गुर्जर, चंदगी राम, महेश शर्मा, विनोद सैनी, अशोक कुमावत, गोपाल मीणा, हर्षाराम जाट सहित कई लोग उपस्थित रहे।