चिड़ावा बार एसोसिएशन चुनाव:7 दिसंबर को नामांकन, 13 दिसंबर को होगी वोटिंग
चिड़ावा बार एसोसिएशन चुनाव:7 दिसंबर को नामांकन, 13 दिसंबर को होगी वोटिंग

चिड़ावा : चिड़ावा बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। चुनाव की प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित करने के लिए छह सदस्यीय चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया है। समिति में एडवोकेट खादिम हुसैन, वेदप्रकाश, लालचंद गोठवाल, वीरप्रकाश झाझड़िया, रवि वर्मा, सुरेंद्र पूनिया और सोनू तामड़ायत को शामिल किया गया है।
समिति ने चुनाव कार्यक्रम घोषित करते हुए बताया कि चार दिसंबर को शाम चार बजे तक निवर्तमान कोषाध्यक्ष एडवोकेट रोबिन शर्मा को सदस्यता शुल्क जमा कराया जा सकेगा। इसके बाद, पांच दिसंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा, और छह दिसंबर को इस पर आपत्तियां ली जाएंगी।
- 7 दिसंबर: सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष और पुस्तकालयाध्यक्ष पदों के लिए नामांकन पत्र भरे जाएंगे।
- 9 दिसंबर: नामांकन पत्रों की जांच होगी और सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया चलेगी।
- 13 दिसंबर: सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान के तुरंत बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे।
चुनाव समिति के सदस्यों ने बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित समयावधि में सभी प्रक्रियाओं को पूरा करें और चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लें। चुनाव की प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए समिति ने सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं।