कार पलटने से एएसआई घायल:डिवाईडर से टकराकर बीच सड़क पर पलटी
कार पलटने से एएसआई घायल:डिवाईडर से टकराकर बीच सड़क पर पलटी

झुंझुनूं : झुंझुनूं में कार पलटने से कोतवाली थाने का एएसआई घायल हो गया। हादसा बाइक को बचाने के चक्कार में हुआ। कार पहले डिवाईडर के टकराई फिर बीच सड़क पर पलट गई। हादसा देर रात कलेक्ट्रेट के बंगले के पास हुआ। जैसे ही कार पलटी जोरदार धमाका हुआ। आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौडे़। पुलिस के जवान को कार से बाहर निकाला। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जवान को निजी वाहन से बीडीके अस्पताल पहुंचाया।
कोतवाली थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि कोतवाली थाने के एएसआई ओमप्रकाश डयूटी कर खुद की कार से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान कलेक्टर बंगले के नजदीक पेट्रोल पंप के सामने अचानक एक बाइक आ गई। उसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी खा गई। हादसे में एएसआई घायल हो गए। जिन्हें राजकीय बीडीके अस्पताल ले जाया गया। मुंह के नीचे चोट आई है। चिकित्सकां ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।