अतिक्रमण हटाने में भेदभाव का लगाया आरोप, ज्ञापन दिया
अतिक्रमण हटाने में भेदभाव का लगाया आरोप, ज्ञापन दिया

खेतड़ी : बाडलवास गांव व खेतड़ी तहसील के अलग-अलग गांवों से आए दर्जनों लोगों ने सोमवार को तहसीलदार खेतड़ी को ज्ञापन देकर बाडलवास गांव में हटाए गए अतिक्रमण में भेदभाव करने के मामले की जांच करने की मांग की। ग्रामीणों सरदारा राम, रोहिताश , महिपाल, सुरेंद्र सिंह, साधुराम ,मनीष घुमरिया, हरमेन्द्र चनानिया, जगमोहन गोठवाल, मुकेश बनेटीवाल ,ओम प्रकाश सैनी, बिजेश मेहरड़ा, चंद्रजीत शास्त्री, नानडराम, रतन लाल,अनुज कुमार ,प्रदीप कुमार ने बताया कि बाडलवास में महिपाल मेघवाल के घर के सामने से लेकर मेघवाल समाज के कुएं के सामने व पीछे की ओर अतिक्रमण हटाया गया। इसमें भेदभाव किया गया।इस स्थान पर अन्य समाज के लोगों ने भी अतिक्रमण कर रखा है। उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके अतिरिक्त बाडलवास स्थित ठाकुर जी के मंदिर के सामने आम रास्ते पर तथा मेहाडा जाने वाले आम रास्ते पर भी दबंगों ने अतिक्रमण कर रखा है ।जिसे नहीं हटाया गया। अत: इस संबंध में जांच करवाकर अन्य समाज के लोगों का भी अतिक्रमण हटाया जाए।