जयपुर में सफाई कर्मचारियों की भर्ती स्थगित:मांगों पर सहमति के बाद हड़ताल खत्म; प्रदेशभर के लिए 7 दिसंबर को निकलेगी लॉटरी
जयपुर में सफाई कर्मचारियों की भर्ती स्थगित:मांगों पर सहमति के बाद हड़ताल खत्म; प्रदेशभर के लिए 7 दिसंबर को निकलेगी लॉटरी

जयपुर : जयपुर ग्रेटर और हेरिटेज निगम की सफाई कर्मचारियों के पद पर निकली भर्ती स्थगित हो गई है। रविवार को मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ के घर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा की मौजूदगी में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके बाद संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ ने जयपुर में पिछले 7 दिनों से जारी हड़ताल को खत्म करने का फैसला किया है।
सोमवार से जयपुर के सफाई कर्मचारी काम पर लौटेंगे। हालांकि प्रदेशभर में सफाई कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया जारी रहेगी। 7 दिसंबर को इसकी लॉटरी निकाली जाएगी।

जयपुर में सफाई कर्मचारियों की भर्ती फिलहाल स्थगित यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा- मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद रविवार को हुई बैठक में जयपुर हेरिटेज और ग्रेटर निगम में सफाई कर्मचारियों की भर्ती फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया गया है। जयपुर के अलावा प्रदेश के सभी जिलों में भर्ती की प्रक्रिया जारी रहेगी और 7 दिसंबर को लॉटरी निकाली जाएगी।
आगे की प्रक्रिया को लेकर जल्द बैठक होगी मालवीय नगर विधायक कालीचरण सर्राफ ने कहा- वाल्मीकि समाज और सफाई कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी के साथ हुई बैठक में सभी मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई है। इसके बाद यह फैसला किया गया है कि जयपुर में सफाई कर्मचारियों की भर्ती स्थगित रहेगी। ऐसे में अब जयपुर में होने जा रही भर्ती में आगे की प्रक्रिया को लेकर जल्द बैठक होगी। उसके बाद ही जयपुर में सफाई कर्मचारियों की भर्ती को लेकर अंतिम फैसला किया जाएगा।

पिछले 7 दिन से हड़ताल पर थे सफाई कर्मचारी संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया ने कहा- पिछले 7 दिनों से राजधानी जयपुर के सफाई कर्मचारी अपनी प्राइस मांगों को लेकर हड़ताल पर थे। क्योंकि अनुभव प्रमाण पत्र को लेकर जयपुर में बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है। इसके सबूत हमने यूडीएच मंत्री और विधायक कालीचरण सर्राफ तक भी पहुंचाए हैं।
इसके बाद यह फैसला किया गया है कि जयपुर में फिलहाल जयपुर में भर्ती को स्थगित किया जाएगा। इसके साथ ही भविष्य में संविदा के आधार पर जयपुर में सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। इसके बाद जयपुर के सफाई कर्मचारी जो पिछले 7 दिनों से काम नहीं कर रहे थे। वह सोमवार से एक बार फिर जयपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में जुट जाएंगे।
जयपुर ग्रेटर में सबसे ज्यादा 3370 पदों पर होनी थी भर्ती प्रदेश में जयपुर ग्रेटर नगर निगम में सबसे अधिक 3370 पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती होनी थी। इसके अलावा जयपुर हेरिटेज में 707, सीकर में 550, जोधपुर दक्षिण में 417, जोधपुर उत्तर में 345, अलवर में 390, भरतपुर में 410, अजमेर में 470, उदयपुर में 407, बीकानेर में 1037, कोटा दक्षिण में 836, कोटा उत्तर में 448 सहित कुल 185 नगरीय निकायों के 23 हजार 820 रिक्त पदों पर भर्ती होनी थी।