खेतड़ी : प्रदेश में आयोजित होने वाली पशु परिचर परीक्षा में युवाओं ने अतिरिक्त बसें लगाने की मांग की है। युवाओं को परीक्षा के दौरान होने वाली परेशानी को लेकर डिपो मैनेजर को ज्ञापन सौंपा है।
डिपो मैनेजर दिलदार सिंह को खेतड़ी नगर पालिका के पार्षद हरमेंद्र चनानिया के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया कि की राज्य सरकार द्वारा दिनांक एक दिसंबर से 3 दिसंबर तक पशु परिचर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय परीक्षा में खेतड़ी क्षेत्र से अनेक युवा अपने सेंटर तक यात्रा कर पहुंचेंगे। राज्य सरकार की ओर से युवाओं को रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा करने की घोषणा के साथ रोडवेज बसों में यात्रा भार अधिक होने वाला है। क्षेत्र से काफी संख्या में छात्र-छात्राएं परीक्षा देने जयपुर और सीकर, झुंझुनूं जाएंगे।
खेतड़ी उसके आसपास के छात्र-छात्राएं भी परीक्षा देने के लिए जयपुर व सीकर में एग्जाम देने जाएंगे। परीक्षार्थियों की समस्या को देखते हुए खेतड़ी डिपो से रोडवेज की अतिरिक्त बसों लगाकर उनकी समस्या का समाधान किया जाए तथा बसों का संचालन समय अनुसार किए जाने की मांग की। खेतड़ी आगार डिपो क्षेत्र का सबसे बड़ा डिपो है। यहां से प्रदेश के बड़े शहरों के लिए बसें आसानी से उपलब्ध हो जाती है।
डिपो मैनेजर दिलदार सिंह ने बताया कि पूर्व में निर्धारित समय अनुसार बसों का संचालन किया जा रहा है। इसके बावजूद भी युवाओं की परीक्षा को देखते हुए यात्री भार के दौरान व्यवस्था अनुसार बसों का संचालन करवाया जाएगा। इसके अलावा युवाओं की परीक्षा के मध्यनुसार सभी बसों का संचालन समय पर किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर पार्षद हरमेंद्र चनानिया, मुकेश बनेठीवाल, राजू, राकेश, मोतीलाल, कैलाश चंद, ओम प्रकाश, सुरेश, पवन, राजेश, मनीष कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।