सीकर में नाबालिग मार्केट गई वापस नहीं लौटी:22 साल की युवती भी 2 दिन से लापता, कॉलेज के लिए निकली थी
सीकर में नाबालिग मार्केट गई वापस नहीं लौटी:22 साल की युवती भी 2 दिन से लापता, कॉलेज के लिए निकली थी

सीकर : जिले में 16 साल की नाबालिग और 22 साल की युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। एक घर से मार्केट जाने तो दूसरी कॉलेज जाने के लिए निकली। जो अब तक वापस नहीं लौटी। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है।
16 साल की नाबालिग लड़की के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया है कि 28 नवंबर को सुबह 11:20 पर उनकी बेटी मार्केट गई थी। जो शाम तक वापस नहीं लौटी। उन्होंने अपने स्तर पर बेटी की काफी तलाश की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया। पिता ने एक लड़के पर अपनी बेटी को ले जाने का शक जताया है। वहीं जिले में 22 साल की युवती की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। युवती के भाई ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी बहन 27 नवंबर को घर से कॉलेज जाने के लिए कहकर निकली थी। लेकिन वह वापस नहीं लौटी।