जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जमील चौहान की माताजी के स्वर्गवास हो जाने पर शनिवार को पूर्व मंत्री अश्क अली टाक सहित कांग्रेस जनों ने चौहान से मिलकर गहरा शोक जताते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। चौहान के निज निवास पर संवेदना व्यक्त करते हुए टाक ने कहा कि ईश्वर की इच्छा के आगे हम नतमस्तक हैं। इस विकट घड़ी में हमें परिवार को संबल देना चाहिए। शरीर नश्वर है और सही अर्थों में भगवान के आदेश के आगे सिर झुकाते हुए अपनी पीड़ा को बांटकर आसान करना ही अध्यात्म होता है। दुवाए क़ुरान खानी में मौलाना अब्बास, मुफ्ती सिकन्दर आज़म, मौलाना अनीश अहमद, इमाम हनान अहमद, पीर अबरार सैय्यद आदि ने महरूमा की रूहे पाक को जंतुल फिरदौस में आला मुक़ाम मिले सके ऐसी दुवाए की।
इस अवसर पर पूर्व सभापति गोविंद महँसरिया, रामगोपाल बहड़,चाँद मोहम्मद छिम्पा , पूर्व प्रधान संतोष तालनिया, वरिष्ठ नेता रियाजत खान,पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा राधेश्याम चोटिया, मोहम्मद अली पठान, पवन कस्वा, रमज़ान खान, अबरार खान, आरिफ पीथीसर, शरीफ़ खान ओलाई, रफीक चौहान, डॉ हर्ष लांबा, हेमंत सिहाग, महेश मिश्रा, ओबीसी जिला अध्यक्ष नारायण बालान, सीताराम खटीक, जिला नायक महासभा अध्यक्ष रामेश्वरलाल नायक, राकेश पंवार, अशोक पंवार एडवोकेट राजेंद्र राजपरोहित, एडवोकेट सुरेश कल्ला, यूनुस अली राजा, इकराम अरमान, नदीम सिरोहा, पत्रकार, व्यपारी वर्ग अधिकारीगण सहित ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।