जिमेदार ध्यान दें तो मिले फायदा, अभी नहीं हो रहा भवन का उपयोग
गोठड़ा अस्पताल का भवन तैयार, लेकिन बिजली के खंबे व लाइन की वजह से नहीं हो रहा उद्घाटन

खेतड़ीनगर : गोठड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन तैयार हो चुका है। लेकिन बिजली निगम की वजह से उद्घाटन नहीं हो पा रहा है। अस्पताल के कैंपस में ही तीन बिजली के खंबे खड़े हैं। जिसमें से एक बड़ी लाइन का खंबा व दो छोटी लाइन के खंबे खड़े हैं तथा अस्पताल के बरामदे के ऊपर से बिजली की लाइन भी निकल रही है। अस्पताल प्रशासन ने बिजली के पोल व वायर हटाने के लिए सभी दस्तावेज बिजली निगम को जमा करवा दिए गए हैं। लेकिन फिर भी बिजली निगम की लेट लतीफी की वजह से खंभे हटाए नहीं जा रहे हैं।
अस्पताल प्रभारी डॉ महेंद्र सैनी ने बताया कि गोठड़ा का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वर्तमान में सिर्फ एक हॉल में ही चल रहा है तथा प्रतिदिन की ओपीडी 250 से 300 मरीजों की बनी हुई है। सिर्फ एक हॉल होने की वजह से न तो सही से डॉक्टर मरीजों को देख पा रहे हैं तथा न ही मरीजों को सही से भर्ती किया जा सकता है। जबकि प्रतिदिन अस्पताल में मरीजों की भीड़ रहती है। जगह छोटी होने व मरीज अधिक होने की समस्या से ही गोठड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग बनाई गई है। लेकिन बिजली निगम लाइन हटाने में देरी कर रहा है। मरीजों को भी परेशानी हो रही है। अस्पताल स्टाफ भी मजबूर हो रहे हैं जैसे तैसे करके मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
गोठड़ा अस्पताल की बिल्डिंग पूरी तरह से तैयार है। लेकिन बिजली के पोल व लाइन होने की वजह से उद्घाटन नहीं हो पा रहा है। हमने बिजली निगम को सभी दस्तावेज जमा करवा दिए हैं। लेकिन फिर भी बिजली निगम बिजली की लाइन व पोल हटाने में देरी कर रहा है।
-विनय गहलोत, सीएमएचओ नीमकाथाना
गोठड़ा अस्पताल के आगे बिजली के पोल व लाइन हटाने के लिए विधायक से भी निवेदन किया गया है। जल्द से जल्द बिजली के लाइन व पोल हटाकर गोठड़ा अस्पताल को सुचारू रूप से चलाया जाए।
इनका कहना है –
-बबलू अवाना, समाजसेवी गोठड़ा
गोठड़ा अस्पताल के लिए बिल्डिंग बने हुए एक महीने से ऊपर हो गया। रंग रोगन व नाम भी लिख दिया गया है। लेकिन बिजली की लाइन व बिजली के पोल होने की वजह से उद्घाटन में देरी हो रही है।
-सरती देवी, सरपंच ग्राम पंचायत गोठड़ा
गोठड़ा ग्राम पंचायत व आसपास के लोगों के लिए गोठड़ा का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ही इलाज के लिए एक अस्पताल है। एक ही हॉल में अस्पताल चलने की वजह से मरीजों को परेशानी हो रही है। अस्पताल की बिल्डिंग बन गई तो उसका उद्घाटन भी जल्द से जल्द करवाना चाहिए।
-रविंद्र फौजी, समाजसेवी गोठड़ा
गोठड़ा में मरीजों की परेशानी को देखते हुए अस्पताल का उद्घाटन जल्द से जल्द करवाना चाहिए। बिजली निगम को भी चाहिए कि मरीजों की स्थिति को देखते हुए बिजली के पोल व लाइन को जल्द से जल्द हटाए।
-जुगल किशोर सैनी, निवासी कॉपर