माता केशरी देवी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, राजोता खेतड़ी के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
माता केशरी देवी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, राजोता खेतड़ी के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

खेतड़ी : माता केसरी देवी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय राजोता खेतड़ी के बी.एड. प्रशिक्षणार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण दल शनिवार को वृंदावन बडौदा के लिए रवाना हुआ। शैक्षणिक दल को प्राचार्य डॉ. सुनील सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कक्षा कक्ष अध्यापन के अलावा अन्य पाठ्य सहगामी गतिविधियों का भी आयोजन किया जाना चाहिए जिससे कि विद्यार्थियों का चहू मुखी विकास हो सके। इसी क्रम में आज बी.एड. के प्रशिक्षणार्थियों को वृंदावन भ्रमण के लिए ले जाया गया । इस शैक्षणिक के भ्रमण का मुख्य उद्देश्य अनुभावात्मक और प्रासंगिक शिक्षा को सुदृढ़ करना है।
इस अवसर पर बी.एड.कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार सैनी ,शीशराम आल्हा, रविंद्र आल्हा, राजेश मलिक, अनीता सिंघाना, अनीता काॅपर, महेन्द्र सिंह, कैलास चन्द्र, सुनील कुमार, धूलेश मीणा, मंजू शेखावत, मदनलाल, महेश सेन, मामचंद और सोनू देवी आदि उपस्थित रहे।