[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बाल विवाह मुक्त भारत हम सभी की ज़िम्मेदारी, मिलकर करना होगा इस कुप्रथा का अंत – भुवन ऋभु


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

बाल विवाह मुक्त भारत हम सभी की ज़िम्मेदारी, मिलकर करना होगा इस कुप्रथा का अंत – भुवन ऋभु

(बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का आगाज, ज़िले में हुए विभिन्न आयोजन, ग्रामीणों ने निकाली मशाल रैली)

सीकर : इस राष्ट्रव्यापी अभियान को हमे मिलकर ज़िम्मेदारी से उठाना होगा l सभी के सामूहिक प्रयास से ही इस कुप्रथा को समाप्त किया जा सकता है l उक्त विचार सीकर ज़िले में भारत सरकार के महिला एवम् बाल विकास मंत्रालय के आह्वान के समर्थन में ज़िले की पिपराली पंचायत के तारपुरा ग्राम पंचायत में गायत्री सेवा संस्थान, उदयपुर एवम् जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन एलाइंस के सयुक्त तत्वावधान में आयोजित “बाल विवाह मुक्त भारत” अभियान के आगाज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन (जेआरसी) के संस्थापक भुवन ऋभु ने ऑनलाइन व्यक्त किए l

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्थानीय सरपंच संतरा देवी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुआ कहा कि नन्ही उम्र खेलने, पढ़ने और आगे बढ़ने का समय है l बचपन में बच्चों को बाल विवाह के दलदल में डालना किसी पाप से कम नहीं l बाल विवाह समाज पर कलंक है हमे सभी को मिलकर इसे मिटाना होगा l

इस अवसर पर गायत्री सेवा संस्थान के जिला समन्वयक नरेश कुमार सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित इस अभियान से निश्चित ही बाल विवाह की रोकथाम एवम् जन-जागरूकता में काफ़ी सहायता मिलेगी l आज पूरे राष्ट्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर बाल विवाह मुक्त समाज हेतु स्थानीय जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणों को शपथ दिलवाने की भारत सरकार की अपील में सहयोगी बनकर सीकर ज़िले की पहल सराहनीय है l जल्द ही ज़िला प्रशासन के साथ मिलकर ग्राम पंचायतों को बाल विवाह मुक्त पंचायत बनाने हेतु प्रयास किया जाएगा l

सैनी ने बताया कि ज़िले में ज़िला प्रशासन के साथ मिलकर प्रातः 10 बजे से शाम तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l जिसमे प्रातः ज़िले के चयनित राजकीय बालिका स्कूल दौलतपुरा में दिल्ली में चल रहे कार्यक्रम को प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया गया और बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलवाई गई एवम् शाम को समापन तारपुरा ग्राम पंचायत में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम् मशाल यात्रा निकालकर किया गया l

इस अवसर पर स्थानीय सरपंच संतरा देवी,कैलाश नारायण शर्मा हरलाल कड़वासरा नेमीचंद खेदड नंदलाल सेन बाबूलाल चायल लक्ष्मण सिंह शेखावत ताराचंद भगत बजरंग लाल जांगिड़ भगवती देवी भंवरलाल पंच मनीष जांगिड़ समाजसेवी रघुवीर मील, बनवारी लाल पंकज कुमारी ने भी विचार प्रकट किए l

कार्यक्रम के अंत में सरपंच सहित स्थानीय ग्रामीणों, बच्चों और गायत्री सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहते हुए गाँव में बाल विवाह मुक्त समाज का संदेश देते हुए मशाल यात्रा निकाली और बाल विवाह नहीं करवाने की शपथ ली

Related Articles