जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहब्बतसर में भीलवाड़ा प्रवासी जुगल किशोर बागडोदिया के आर्थिक सौजन्य से स्वेटर वितरित किये गए। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार शर्मा की उपस्थिती में बागडोदिया के प्रतिनिधी सेवानिवृत प्रधानाध्यापक रामकुमार सिंह एवम व्यवसायी मुरारीलाल मुरारका नें विधालय के सभी बच्चों को स्वेटर वितरित किये। विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। ए सी बी ई ओ महेंद्र कुमार सैनी ने शिक्षा विभाग की तरफ से भामाशाह एवम भामाशाह प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन बबिता कुलहरी ने किया।इस अवसर पर सौरभ शर्मा, सुमन, सुमन देवी, विनोद सहित काफी संख्या में गणमान्य जन एवम अध्यापक उपस्थित रहे।