परिवहन विभाग ने ओवरलोड़ वाहनों के काटे चालान, तीन लाख रूपए का जुर्माना वसुल किया
परिवहन विभाग ने ओवरलोड़ वाहनों के काटे चालान, तीन लाख रूपए का जुर्माना वसुल किया

खेतड़ी नगर : परिवहन विभाग ने मंगलवार देर रात्री को ओवरलोड एवं टैक्स चोरी कर रहे वाहनो के खिलाफ विशेष अभियान चला कर 22 वाहनों के चालान काटे। ज़िला परिवहन अधिकारी रमेश यादव ने बताया कि परिवहन मुख्यालय के निर्देशों पर तीन दिवसीय ओवरलोड एवं अवैध संचालित वहनोंके ख़िलाफ़ विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के तहत पांच ओवरलोड़ वाहनों, तीन वाहन बिना परमिट के, चार वाहन बगैर टैक्स जमा किए वाहन चलाने वालों के खिलाफ सहित 10 अन्य वाहनों के चालान काटे गए। उन्होंने बताया कि पांच वाहन जिनके पुराने चालान जमा नही कराने पर जब्त कर करीब तीन लाख रूपए का राजस्व वसूला।