खेतड़ी शहर व गोठड़ा में पेयजल आपूर्ति की होगी कटौती, 6300 एमएल की जगह 1600 एमएल पानी उपलब्ध
खेतड़ी शहर व गोठड़ा में पेयजल आपूर्ति की होगी कटौती, 6300 एमएल की जगह 1600 एमएल पानी उपलब्ध
खेतड़ी नगर : मलसीसर डेम में कुम्भाराम नहर परियोजना का पानी कम उपलब्ध होने के कारण खेतड़ी शहर में चार दिनों से व गोठड़ा में तीन दिनों से पेयजल आपूर्ति की आगामी आदेश तक कटौती होगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खेतड़ी के सहायक अभियंता रजत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुम्भाराम नहर के मलसीसर डेम से पेयजल उपलब्ध कराया जाता है जिसमें उपलब्ध जल के अनुरूप पेयजल उपलब्ध कराया जाता है, अधिशासी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परियोजना खण्ड झुंझुनूं के आदेशानुसार पेयजल आपूर्ति में कटौती के संबंध में अवगत करवाया गया है कि मलसीसर डेम की क्षमता 6300 एमएल की जगह केवल 1600 एमएल पानी उपलब्ध है जिसमें से 70 एमएल पानी प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति की जा रही है जिसको देखते हुए आगामी दिनों में अग्रिम आदेश तक पेयजल आपूर्ति में कटौती कि जाएंगी। मंगलवार 26 नवंबर से शहरी जल योजना खेतड़ी में पानी की सप्लाई चार दिन व गोठड़ा में तीन दिन से पानी की सप्लाई होगी।