[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नहर की मांग को लेकर आंदोलन अनवरत जारी : जीवन हुआ दुर्लभ, समस्या हुई भयंकर आंदोलन होगा उग्र


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नहर की मांग को लेकर आंदोलन अनवरत जारी : जीवन हुआ दुर्लभ, समस्या हुई भयंकर आंदोलन होगा उग्र

नहर की मांग को लेकर आंदोलन अनवरत जारी : जीवन हुआ दुर्लभ, समस्या हुई भयंकर आंदोलन होगा उग्र

चिड़ावा : सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग को लेकर किसानों का धरना आमजनता द्वारा संचालित उपसचिव ताराचंद तानाण की अध्यक्षता में आज 331 वें दिन भी जारी रहा। आज धरने को संबोधित करते हुए किसान प्रभुराम सैनी ने कहा कि हमारी मांग वाजिब है फिर भी सरकार व उच्च नेतृत्व ने हमारी मांग को पूरा करना तो दूर की बात संज्ञान तक नहीं लिया है। हम सरकार को चेतावनी देते हैं कि हमें हमारे हक में आया हुआ पानी सिंचाई के लिए दें वरना हम उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। हमारे इस आंदोलन को किसी भी पार्टी, सरकार या राजनीतिक दलों का सपोर्ट नहीं है। ये सीधे किसानों के हक व जीवन की लड़ाई है। और किसान अगर अपनी पर आ गए तो सरकार को नाकों चने चबवा दिए जाएंगे।

धरने पर आज नहर आंदोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री, उपसचिव ताराचंद तानाण, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, यात्रा संयोजक रणधीर ओला, महिला अध्यक्षा सुनिता साईं पंवार, उपाध्यक्ष बजरंग लाल, इकबाल अलिखां, दीपक कुमार, ब्रह्मदत्त जांगिड़, मनोज कुमावत, सतपाल चाहर, मनोहर लाल, कौमल, साक्षी, दीक्षा, पूजा, बनारसी, सरोज, सन्दीप, उम्मेद, छाजुराम, प्रभुराम सैनी, महिपाल, धर्मपाल सिंह, राजेश कुमार, कृष्णा शास्त्री, नवीन तानाण, सौरभ सैनी, करण कटारिया, जयसिंह, नोकराम योगी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles