[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महाराजा अग्रसेन शिक्षा एवं जनकल्याण ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी राधेश्याम ढंढारिया बने


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

महाराजा अग्रसेन शिक्षा एवं जनकल्याण ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी राधेश्याम ढंढारिया बने

महाराजा अग्रसेन शिक्षा एवं जनकल्याण ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी राधेश्याम ढंढारिया बने

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : महाराजा अग्रसेन शिक्षा एवं जनकल्याण ट्रस्ट के ट्रस्टीज की साधारण सभा रविवार अपराह्न 2:30 बजे ट्रस्ट के अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता की अध्यक्षता में चुणा चौक राणी सती रोड स्थित आदर्श बाल निकेतन स्कूल में संपन्न हुई। स्वागत उद्बोधन ट्रस्ट अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता ने दिया एवं सचिव श्रवण केजडीवाल एडवोकेट द्वारा ट्रस्ट गतिविधियों का लेखा-जोखा एवं आय व्यय का विवरण प्रस्तुत कर पिछली सभा की कार्यवाही पढ़कर सुनाई जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।

मैनेजिंग ट्रस्टी जस्टिस नवरंग लाल टिबड़ेवाल के स्वर्गवास पर नया मैनेजिंग ट्रस्टी राधेश्याम ढंढारिया जयपुर को सर्वसम्मति से बनाया गया। ट्रस्ट बोर्ड के सात सदस्यों का चुनाव किया गया जिसमें राधेश्याम ढंढारिया जयपुर, ताराचंद गुप्ता भौडकीवाला, श्रवण केजडीवाल, डॉक्टर डीएन तुलस्यान, श्रीकांत मुरारका एडवोकेट नवलगढ, प्रोफेसर केएम मोदी चिड़ावा एवं सुरेश कानोडिया खेतडी को चुना गया।
वित्त समिति में पांच सदस्य ताराचंद गुप्ता भौडकीवाला, श्रवण केजडीवाल, डाक्टर डीएन तुलस्यान, श्रीकांत मुरारका नवलगढ़ एवं सुरेश कानोडिया खेतडी को चुना गया।

नवनिर्वाचित मैनेजिंग ट्रस्टी राधेश्याम ढंढारिया ने अपने उद्बोधन में सभी का आभार प्रकट कर नई जिम्मेदारी को सभी को साथ लेकर पूरा करने एवं ट्रस्ट की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए अपने संकल्प को रेखांकित किया।

सभा में उपस्थित श्रीकांत मुरारका, दीनबंधु जालान मुंबई, जगदीश प्रसाद मोदी दिल्ली, ओमप्रकाश केजडीवाल जयपुर एवं डीएन तुलस्यान ने भी ट्रस्ट गतिविधियों के बाबत अपने सुझाव रखें।

सचिव श्रवण केजडीवाल द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ सभा समापन के पश्चात स्कूल में स्थापित सरस्वती प्रतिमा पर सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की एवं आदर्श बाल निकेतन स्कूल प्रिंसिपल डॉक्टर अजय कुमार द्वारा दुपट्टा ओढ़ाकर सभी का स्वागत प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया गया।

Related Articles