[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बच्चों को निमोनिया से बचाने के लिए सांस अभियान:थीम- निमोनिया नहीं तो बचपन सही; 29 नवंबर से BDK से शुरुआत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बच्चों को निमोनिया से बचाने के लिए सांस अभियान:थीम- निमोनिया नहीं तो बचपन सही; 29 नवंबर से BDK से शुरुआत

बच्चों को निमोनिया से बचाने के लिए सांस अभियान:थीम- निमोनिया नहीं तो बचपन सही; 29 नवंबर से BDK से शुरुआत

झुंझुनूं : चिकित्सा विभाग 5 साल तक के बच्चों को निमोनिया व उससे होने वाली जटिलताओं से बचाने के लिए 29 नवंबर से सांस अभियान चलाएगा। झुंझुनूं सीएमएचओ डॉ. दयानंद सिंह ने बताया कि सांस अभियान में जिले के 5 साल तक के सभी बच्चों की निमोनिया की स्क्रीनिंग साहित साहित चिकित्सा अधिकारियों व नर्सिंग अधिकारियों को निमोनिया स्किल लैब प्रशिक्षण दिया जाएगा।

वहीं चिकित्सा संस्थानों पर प्रचार सामग्री प्रदर्शन, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, निमोनिया के लक्षणों की पहचान व प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान की थीम निमोनिया नहीं, तो बचपन सही है। अभियान में पीपीटी यानी प्रिवेंट, प्रोटेक्ट व ट्रीट रणनीति को अपनाते हुए पेंटावेलेंट व पीसीवी वैक्सीन के तीनों डोज लगाना सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही पीएचसी, सीएचसी व जिला अस्पतालों में निमोनिया से ग्रसित बच्चों के लिए बेड रिजर्व रखे जा रहे हैं।

निमोनिया व गंभीर निमोनिया का प्रोटोकॉल अनुरूप उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा है। साथ ही समुदाय स्तर पर आशाओं द्वारा नियमित भ्रमण कर बच्चों में निमोनिया के लक्षणों, खांसी, बलगम, तेज सांस, पसलियां चलना व सांस लेने में परेशानी होना आदि लक्षणों के आधार पर पहचान की जाएगी। साथ ही रेफर किया जाएगा। जिले के चिकित्सा संस्थानों पर निमोनिया संबंधी जागरूक किया जाएगा।

प्रशिक्षण 28 नवंबर को

सीएमएचओ डॉ दयानंद सिंह ने बताया कि चिकित्सकों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण 28 नवम्बर को सीएमएचओ सभागार में आयोजित किया जाएगा। 29 नवंबर को जिला स्तरीय शुभारंभ बीडीके अस्पताल की शिशु चिकित्सा इकाई में किया जाएगा। इसके साथ ही जिला अस्पताल उप जिला अस्पताल सीएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी पर भी शुभारंभ होगा।

Related Articles