अस्पताल संचालक से एक करोड़ मांगने वाला गिरफ्तार:झूठी शिकायत की धमकी देकर मांगी थी रकम, 15 हजार नगद लिए
अस्पताल संचालक से एक करोड़ मांगने वाला गिरफ्तार:झूठी शिकायत की धमकी देकर मांगी थी रकम, 15 हजार नगद लिए

चिड़ावा : चिड़ावा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निजी अस्पताल संचालक से एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने वाले आरोपी को सोमवार शाम को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार डॉ देवेंद्र सिंह ने 7 नवंबर को मामला दर्ज करवाया था सुरेंद्र काजला ने संपर्क पोर्टल पर उनके अस्पताल की झूठी शिकायत कर अस्पताल प्रशासन को परेशान किया। जांच में यह शिकायत झूठी पाई गई।
इसके बावजूद सुरेंद्र काजला ने अस्पताल की शिकायत नहीं करने की एवज में 15 हजार रुपए नकद ले लिए। इसके बाद सुरेंद्र काजला ने अस्पताल को बदनाम करने की धमकी देकर 1 करोड़ रुपए की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी सुरेंद्र काजला को गिरफ्तार कर लिया है।