झुंझुनूं : पेंशन समाज भवन में चल रहा न्यूरो थैरेपी आरोग्य शिविर का रविवार को समापन हो गया। कृष्णा देवी स्मृति सेवा संस्थान के निदेशक डॉ. संपत बारूपाल ने बताया कि शिविर में कमर दर्द, गठिया, घुटनों का दर्द, अस्थमा, मिर्गी व लकवा के 67 रोगी लाभान्वित हुए। समारोह में पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी पवन कुमार, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य निर्मला सैनी, पेंशन समाज के अध्यक्ष नेमीचंद पूनिया, सचिव चंद्रप्रकाश धुपिया, योगा खिलाड़ी सुदेश खरड़िया, डॉ. प्रमोद शर्मा ने शिविर का शुभारंभ किया। अतिथियों का प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया।
डॉ. बारूपाल ने बताया कि आरोग्य सप्ताह के तहत मंगलवार को सुबह 10 बजे चूड़ी अजीतगढ़ में नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। समारोह में डॉ. चतरसिंह, डॉ. गीता देवी, डॉ. कल्याण सिंह, डॉ. हिम्मत सिंह, डॉ. भारत कुमार, डॉ. राहुल, सुनीता बेनीवाल, बबीता चोमाल, हैपी कुमार आकाश नेहरा आदि मौजूद थे।